दल से बिछुड़े दो हाथियों ने आदिवासी को कुचलकर मार डाला
सोमवार शाम दल से बिछुड़े दो हाथियों ने एक ग्रामीण गोंड आदिवासी को कुचलकर मार डाला. ग्रामीण विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. घटना वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम कोटमी की है.
उदयपुर| सोमवार शाम दल से बिछुड़े दो हाथियों ने एक ग्रामीण गोंड आदिवासी को कुचलकर मार डाला. ग्रामीण विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. घटना वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम कोटमी की है.
जानकारी के अनुसार, उदयपुर गज दल के आतंक से थर्राया हुआ है. रविवार की रात 12 हाथियों के दल में से दो हाथी अलग होकर कोटमी के जंगल की ओर चले गए थे. जबकि शेष 10 हाथी महेशपुर के जंगल में ही विचरण कर रहे थे. वन परिक्षेत्र उदयपुर में यह दल 8 सितंबर से घूम रहा है और वन विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा था.
हाथियों ने किसानों की फसलों को बुरी तरह रौंदा
सोमवार शाम 6 बजे बासेनपारा जंगल में कोटमी निवासी 60 साल के गोंड आदिवासी फेंकू राम को दल से बिछुड़े दो हाथियों ने कुचलकर मार डाला. शव को जंगल से सीएचसी उदयपुर लाया जा रहा है.
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने क्षेत्र के लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
Desh Digital के लिए क्रांतिकुमार रावत