छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बंद का मिला जुला असर
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कवर्धा के लोहारीडीह कांड के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर आज शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का मिला जुला असर असर रहा.
रायपुर| छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कवर्धा के लोहारीडीह कांड के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर आज शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का मिला जुला असर असर रहा. बता दें छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया था जिसकी वजह से ज्यादातर जगहों पर दूकानें खुली रही. बिलासपुर, और रायगढ़ में बंद कराने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दुकानदारों के साथ विवाद भी हुआ.
इस दौरान राज्य में स्कूल-कॉलेज खुले रहे। राजधानी रायपुर में मुख्य मार्गों में कई जगहों पर सुबह दुकानें बंद रही, लेकिन बाद में खुलती गई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दोपहिया वाहन में बंद कराने निकले थे। बिलासपुर, और रायगढ़ में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला.
कवर्धा में सुबह दूकानें बंद रही लेकिन दोपहर 12 बजे तक दूकान खुल गई. धमतरी, अंबिकापुर, जशपुर में बंद का असर नहीं रहा जबकि दुर्ग, भिलाई में जगदलपुर में मिला जुला असर देखने को मिला.
बात दें कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने 15 सितंबर रविवार को यहां के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया था गाँव पहुंची पुलिस पर पथराव हुआ और जिले के SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. इसके बाद मुख्य आरोपी प्रमोद साहू की हिरासत में मौत हो गई. सीएम साय ने इस कवर्धा कांड के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं.। कबीरधाम जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है. गोपाल वर्मा को कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है.