बांग्लादेश में हालत बदतर, 50 पुलिसकर्मियों की हत्या, अवामी समर्थकों के घर हमले
बांग्लादेश में हालत बदतर होता जा रहा है. अब तक 50 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है, अवामी लीग के दो सांसदों सहित 100 से अधिक नेताओं के घरों पर हमले किये गये हैं.
बांग्लादेश में हालत बदतर होता जा रहा है. अब तक 50 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है, अवामी लीग के दो सांसदों सहित 100 से अधिक नेताओं के घरों पर हमले किये गये हैं.
बांग्लादेश में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के कारण कानून प्रवर्तन और पुलिस व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है तथा प्रदर्शनकारी सुश्री हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिन में हिंसक भीड़ ने लगभग 400 थानों पर हमले किये हैं और कम से कम 50 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अधिकांश पुलिसकर्मी सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके है, जिसके कारण देश के कई थानों एक भी पुलिसकर्मी नहीं है.
इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने लालमोनिरहाट जिले में अवामी लीग के दो सांसदों और 100 से अधिक समर्थकों के घरों पर हमले किये. सुश्री हसीना के निर्वासन का जश्न मनाने के लिए निकाले गये जुलूस के दौरान लालमोनिरहाट -1 के सांसद एवं जिला अवामी लीग के अध्यक्ष मोताहर हुसैन और लालमोनिरहाट-3 के सांसद एवं जिला अवामी लीग महासचिव मोतिहार रहमान सहित कई नेताओं के घरों पर भी तोड़फोड़ की गयी. पिछली सरकार के करीबी माने जाने वाले अधिकांश वरिष्ठ अधिकारी भूमिगत हो गये हैं. (deshdesk)