बांग्लादेश: शेख हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा, गणभवन पर प्रदर्शनकारियों का धावा
ग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देश छोड़कर सुरक्षित ठिकाने के लिए रवाना हो गईं. बताया जा रहा है कि वह भारत के पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई हैं
बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देश छोड़कर सुरक्षित ठिकाने के लिए रवाना हो गईं. बताया जा रहा है कि वह भारत के पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई हैं उनके चले जाने की खबर मिलते ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को उनके सरकारी आवास गणभवन पर धावा बोल दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री हसीना अपराह्न करीब 14:30 बजे सैन्य हेलिकॉप्टर से राजधानी ढाका से रवाना हुईं. उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं. वह भारत के पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई हैं.
उधर प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए. इसी बीच सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा के बाद देश में अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है. हम स्थिति को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से बात करेंगे. (deshdesk)