बीजद सांसद ने की जगदलपुर को सीधी हवाई सेवा से जोड़ने की मांग
राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दिल्ली सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गई.
नई दिल्ली| राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दिल्ली सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गई.
बीजू जनता दल के मुजीबुल्ला खान ने नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर को सीधी हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह एक पर्यटन स्थल भी है. यह ओडिशा से भी लगता हुआ क्षेत्र है. इस विमान सेवा से ओडिशा के क्षेत्रों को भी फायदा होगा .उन्होंने कहा कि शुरू में यह उड़ान सप्ताह में कम से कम दो दिन के लिए शुरू की जानी चाहिए.
वहीँ कांग्रेस की फूलो देवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कई ऐसे खिलाड़ी दिये हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी खिलाड़ी किसी मामले में कम नहीं है, वे सुविधाओं के अभाव में भी अपना सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में खेल सुविधाओं का अभाव होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने वहां एक बहुउद्देशीय हाल बनाकर उसमें अन्य खेलों के साथ तीरंदाजी की सुविधा भी शामिल किये जाने की मांग की.