डीएमएफ घोटाला: ईडी ने 27 लाख नगद ,दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त

ईडी, रायपुर ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ के 13 स्थानों पर 01.03.2024 को तलाशी अभियान चलाया.

0 22
WhatsApp Group Join Now

रायपुर. ईडी, रायपुर ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ के 13 स्थानों पर 01.03.2024 को तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान रुपये की नकदी मिली. 27 लाख (लगभग), विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण बरामद और जब्त किए गए हैं.

ईडी ने एक मार्च को डीएमएफ घोटाला मामले में छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदारों के 13 ठिकानों पर दबिश दी थी. यह कार्रवाई कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर और बालोद जिले में हुई थी. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस छापेमारी में 27 लाख रुपए नगदी बरामद किया गया है. इसके अलावा डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.