स्वास्थ्यकर्मी की हत्या: सीएमओ समेत 5 गिरफ्तार

स्वास्थ्यकर्मी युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी सीएमओ समेत 5 को गिरफ्तार किया है. घटना फिंगेश्वर थाना इलाके के  ग्राम सेन्दर की है.

0 19

- Advertisement -

रायपुर| स्वास्थ्यकर्मी युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी सीएमओ समेत 5 को गिरफ्तार किया है. घटना फिंगेश्वर थाना इलाके के  ग्राम सेन्दर की है. आरोपी सीएमओ केशराम साहू आरंग क्षेत्र के समोदा नगर पंचायत में पदस्थ हैं.

बता दें 13 नवंबर को यह मामला सामने आया था. मृतक के परिजनों ने सीएमओ व उनके साथियों पर मृतक नेमसिंग ध्रुव से मारपीट व हत्याका आरोप लगाया था. इसके बाद आदिवासी समाज ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 जनवरी को थाना घेराव की चेतावनी दी थी. मृतक गोहरापदर में मलेरिया कर्मचारी के रूप में पदस्थ था.

- Advertisement -

मामूली विवाद पर स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी CMO केशलाल साहू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने सीएमओ व उनके साथियों पर नेमसिंग ध्रुव से मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया था. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दर का है.

बताया जाता है कि ग्राम सेंदर में  गौरी गौरा विसर्जन के वक्त मामूली विवाद में स्वास्थ्यकर्मी नेमसिंह ध्रुव और सीएमओ केशलाल के बीच हाथापाई हुई थी. इसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सीएमओ और उनके साथियों ने नेमसिंह की जमकर पिटाई की.  बुरी तरह घायल युवक नेमसिंह ने  इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अब इस मामले में सीएमओ केशलाल साहू, टेमन लाल साहू, नोशराम साहू, देवराज साहू, राकेश रोशन साहू लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.