बसना विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी बनने दावेदारों की झड़ी, देवेंद्र बहादुर को चुनौती!
बसना विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए पहली बार वर्तमान विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के सामने टिकिट की मांग करने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम नेताओ ने ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है. पूर्व के चुनाओ में इक्का दुक्का को छोड़ कर कभी भी इतनी संख्या में चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता नहीं होते थे.
पिथौरा| बसना विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए पहली बार वर्तमान विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के सामने टिकिट की मांग करने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम नेताओ ने ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है. पूर्व के चुनाओ में इक्का दुक्का को छोड़ कर कभी भी इतनी संख्या में चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता नहीं होते थे. शायद इस बार राजा की निष्क्रियता एवम टिकिट कटने की आशंका से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह का संचार हुआ है.
विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तय करने चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओ से ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगवाए गए हैं .जिसके कारण ब्लॉक अध्यक्ष विधान सभा टिकिट के दावेदारो से आवेदन ले रहे हैं. पहले तो माना जा रहा था कि राज परिवार के सामने आम तौर पर बसना सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई दावेदारी नहीं करता. परन्तु इस बार बसना विधान सभा मे कोई दर्जन भर से अधिक टिकिट के दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्षो को अपनी दावेदारी हेतु आवेदन किया है.
दावेदारी करने वालो में सबसे बड़े नाम राजपरिवार के कट्टर समर्थक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद एवम जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल का है. देवसिंह निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने के बाद से ही विधान सभा चुनाव हेतु पूरे विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. श्री निषाद पिथौरा एवम सांकरा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी भी काफी मजबूत है.
बताया जाता है कि विगत चुनाव में बसना विधान सभा मे कांग्रेस प्रत्याशी हेतु इनका नाम तय हो चुका था परन्तु अंतिम समय मे इन्हें टिकिट नही मिल पाई थी. वैसे आज भी श्रीमती पटेल का दावा खासा मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि इनका जिला पंचायत सदस्य का पूरा क्षेत्र ही बसना विधान सभा में ही आता है.
वर्तमान विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह कांग्रेस की अंतरिम सर्वे रिपोर्ट में कमजोर बताए जाने के कारण ही इस बार यहां से टिकिट के दावेदार बढ गए है. देवेंद्र बहादूर सिंह के बारे में बताया जाता है कि उनका महल सराईपाली में है लिहाजा इनके समर्थको की संख्या इनके क्षेत्र से ज्यादा सराईपाली में है. बसना में इनके समर्थकों में आई भारी कमी के कारण ही इनकी सीट खतरे में बताई गई और इनके सामने दावेदारों की एक बड़ी फ़ौज भी तैयार हो गयी.
कांग्रेस सूत्रों की जानकारी के अनुसार उक्त तीनों के अलावा बसना विधान सभा मे टिकिट के दावेदारों में ब्लोक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनन्त सिंह वर्मा, कोलता समाज से किशोर साहू, अघरिया समाज से श्रीमती उषा पटेल के अलावा श्रीमती अन्नू पटेल, एवम पंच राम यादव ने भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को आवेदन देकर टिकिट की दावेदारी की है.
यह भी पढ़ें
महासमुंद जिला : भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी अभी से घोषित करने के मायने
आज मंगलवार दावेदारी हेतु आवेदन का अंतिम दिन है. आज शाम तक पता चलेगा कि इस बार वर्तमान विधायक के सामने कांग्रेस के और कितने कार्यकर्ता हैं जो यह चाहते हैं कि राजा देवेंद्र बहादुर सिंह की टिकिट काट कर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा