सड़क पर फंसी मवेशी भरी ट्रक जब्त, चालक फरार
सोनाखान पुलिस चौकी द्वारा कोठारी के समीप खराब सड़क में मवेशी भर कर खड़ी एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में कोई 50 मवेशी लदे है. ट्रक चालक और खलासी फरार बताए जा रहे है.सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रक महाराजी एवम नवागांव के बन्द वन चौकी के बेरियर तोड़ कर राष्ट्रीय राज मार्ग 53 की ओर बढ़ रहा था.
पिथौरा| छत्तीसगढ़ की सोनाखान पुलिस चौकी द्वारा कोठारी के समीप खराब सड़क में मवेशी भर कर खड़ी एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में कोई 50 मवेशी लदे है. ट्रक चालक और खलासी फरार बताए जा रहे है.सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रक महाराजी एवम नवागांव के बन्द वन चौकी के बेरियर तोड़ कर राष्ट्रीय राज मार्ग 53 की ओर बढ़ रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कोई 11 बजे एक ट्रक क्रमांक cg04 NQ 6091 पिथौरा कसडोल मार्ग पर देवगढ़ घाट के पहले नवागांव के पास खराब हो कर खड़ी एक ट्रक के बाजू कीचड़ होने के बावजूद जल्दीबाजी में ट्रक निकलते समय ट्रक फंस गई. सुबह ग्रामीणों ने देखा तब सड़क में फंसी उक्त ट्रक मवेशियों से खचाखच भरी थी.इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सोनाखान पुलिस चौकी में दी. जहां से चौकी प्रभारी श्री पाटिल तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुच गए. घटना स्थल पर दो ट्रके एक साथ फंसने से मार्ग अवरुद्ध हो गया .
हरियाणा की ट्रक नम्बर रायपुर का
अवैध रूप से मवेशी ले जा रही ट्रक के चेसिस नम्बर से पुलिस को पता चला कि उक्त ट्रक छत्तीसगढ़ की नही बल्कि हरियाणा की है जिसका असली नम्बर HR 55 Q 0627 है. जिसका मालिक गुड़गांव निवासी अलका इलाहाबादी है. बहरहाल फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मवेशियों की तस्करी करने वाले ट्रक का चालक ट्रक फंसते ही फ़रार हो चुका है. पुलिस यह पता लगाने जुटी है कि ट्रक में फर्जी नम्बर क्यो लिखा गया है? ट्रक में भरे कोई आधा सैकड़ा मवेशी कहा कि कत्लखाने में ले जाये जा रहे थे. वैसे कयास लगाया जा रहा है कि उक्त ट्रक पिथौरा से रारामा 53 पकड़ कर किसी महानगर में मवेशी ले जाने के प्रयास में थे.
वन विभाग का काम भगवान भरोसे
वनों से अवैध कार्य रोकने शासन प्रति माह करोड़ो रूपये खर्च करती है.इसके लिए बाकायदा सभी जांच चौकी नाकों में चौकीदारों की नियुक्ति भी की गई है. परन्तु मात्र वेतन लेकर काम नही करने के आदि वन कर्मी रात 11 बजे से ही जांच नाका खोल कर अपने घरों में सोए थे लिहाजा मवेशी भरी उक्त ट्रक लगातार दो बेरियर तोड़ कर निकल चुकी थी. बेरियर टूटने की जानकारी भी वन विभाग को नही मिली।वरना मवेशी लदी ट्रक वन जांच चौकी में ही पकडी जाती.
मवेशी भूख प्यास से बेहाल
फर्जी नम्बर की ट्रक में लड़े कोई आधा सैकड़ा मवेशी भूख प्यास से बेचैन देखे गए. सोनाखान पुलिस चौकी प्रभारी श्री पाटिल के अनुसार पहले से फंसी ट्रक को निकलवाया जा रहा है. उसके निकलने के बाद सभी मवेशियों को धनसीर गौशाला ले जाकर रखा जाएगा.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा