महासमुंद जिले के 6 तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों को नवीन प्रभार

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के परिपालन में महासमुंद जिले में 6 पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति दिए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्याें के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन प्रभार व दायित्व सौंपे हैं

0 259

- Advertisement -

- Advertisement -

महासमुंद| राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के परिपालन में महासमुंद जिले में 6 पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति दिए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्याें के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन प्रभार व दायित्व सौंपे हैं. आज जारी आदेश के तहत तहसीलदार श्री लीलाधर कंवर को तहसीलदार बागबाहरा का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह भवानी शंकर साव तहसीलदार को अतिरिक्त तहसीलदार बागबाहरा, श्री जुगल किशोर पटेल को तहसीलदार बसना, श्री कृष्ण कुमार साहू को तहसीलदार सरायपाली, श्रीमती नमिता मारकोले को अतिरिक्त तहसीलदार पटेवा एवं श्री चन्द्रशेखर मंडई को तहसीलदार महासमुंद का प्रभार सौंपा गया है.

महासमुंद में पटवारी प्रशिक्षण हेतु दस्तावेज सत्यापन 26 अगस्त को
8 नायब तहसीलदारों को भी नवीन प्रभार सौंपे गए हैं. जिनमें सुश्री प्रकृति सिंह नायब तहसीलदार को तहसील पिथौरा, श्रीधर पंडा को उप तहसील तुमगांव, श्री मोहित कुमार अमिला को तहसील महासमुंद, श्री युवराज साहू को तहसील सरायपाली, श्री हरीश कांत धु्रव को तहसील बागबाहरा, श्री अभिषेक अग्रवाल को तहसील बसना, श्री टेकेन्द्र नुरूटी को उप तहसील झलप एवं श्री नीरज कुमार को तहसील पिथौरा में पदस्थ किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.