महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख का गांजा जब्त  

छत्तीसगढ़ की महासमुन्द जिले की पुलिस ने   नशीले पदार्थो के विरूध्द अभियान के तहत  3 अन्तर्राज्जीय तस्करों से 02 कार एवं 55 लाख मूल्य  का 220 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई सायबर सेल एवं थाना कोमाखान और बसना की संयुक्त टीम ने की.

0 139

- Advertisement -

महासमुन्द | छत्तीसगढ़ की महासमुन्द जिले की पुलिस ने   नशीले पदार्थो के विरूध्द अभियान के तहत  3 अन्तर्राज्जीय तस्करों से 02 कार एवं 55 लाख मूल्य  का 220 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई सायबर सेल एवं थाना कोमाखान और बसना की संयुक्त टीम ने की.

महासमुन्द  पुलिस के मुताबिक  दिनांक  23.05.2023 को टेमरी नाका कोमाखान व ओडिशा बाॅडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग दौरान तभी खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से एक सफेद रंग कि मारूति रिट्ज कार क्रमांक CG 06 M 1000 महासमुन्द की ओर आ रही थी.  उक्त वाहन वाहन को टेमरीनाका कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका गया. जिसमें 02 व्यक्ति बैठे मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम  राजेश रात्रे   खपरीडीह खरोरा रायपुर तथा दूसरे व्यक्ति वे अपना नाम  कमलेश सोनवानी   पण्डरी रायपुर का होना बताया.

पूछताछ में  संदेह पर वाहन की तलाशी ली गई। मारूति रिट्ज कार के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी मिला. जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसे तौल करने पर कुल 04 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 120 किलो ग्राम कीमती 30,00,000 रूपये गांजा एवं मारूति रिट्ज कार कीमती 1,50,000 रूपये, नगदी रकम 1500 रूपये कुल जुमला कीमती 31,51,500 रूपये जब्त किया गया.आरोपियों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है.

- Advertisement -

इसी प्रकार थाना बसना में दिनांक 23.05.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक मारूति स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है . सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम परसकोल चैक पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था. तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक  CG 19 BJ 2391 आ रही थी जिसमे 01 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम हरि सिंह अगरिया ग्राम गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश का निवासी होना बताये।

पूछताछ में  संदेह पर वाहन की तलाशी ली गई. मारूति स्विफ्ट डिजायर के पीछे डिक्की में 05 प्लास्टिक बोरी मिला. जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसे तौल करने पर कुल 05 प्लास्टिक बोरी में 100 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला.

वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपीं को गिरफ्तार कर 100 किलो 500 ग्राम कीमती 25,12,500 रूपये गांजा एवं मारूति स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 2,00,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 27,12,500 रूपये जब्त किया गया. आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश ले जाना बताये. आरोपीं के विरूद्ध थाना बसना में कार्यवाही की जा रही है.

यह रही टीम

थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रामअवतार पटेल, थाना बसना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उनि0 नसीम उद्दीन खान, सउनि सिकंदर भोई, दरबारी राम तारम प्रआर. मानसिंह साहू आर. डेविड चन्द्राकर, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, सुनील यादव, विकास साहू, देवनाथ देवांगन, त्रिनाथ प्रधान, नरेश बरिहा, उमेश साहू एवं थाना कोमाखान व थाना बसना तथा सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई,

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.