चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाका चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं जिनमें से एक को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है।
रांची। झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाका चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं जिनमें से एक को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु में गुरुवार की दोपहर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायल जवान सीएस मनी को एयरलिफ्ट का रांची लाया गया है जहां मेडिका अस्पताल में जवान का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे जवान का इलाज चाईबासा में ही चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के दो जवान बाइक से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान बाइक का टायर आईईडी पर चढ़ गया, जिसके बाद आईईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की वजह से दोनों जवान बाइक से कुछ दूर तक जा गिरे, धमाके की आवाज सुनकर दूसरे जवान मौके पर भागे भागे पहुंचे और घायल जवानों को जंगल से निकालकर सबसे पहले इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट की वजह से सीआरपीएफ का एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया, उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।
नक्सलियों का आईईडी इतना शक्तिशाली था कि जिस बाइक पर जवान गश्त कर रहे थे, विस्फोट में वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक का पिछला चक्का आईईडी पर पड़ा था, जिसके बाद विस्फोट हुआ। बता दें कि चाईबासा के इस इलाके में पिछले चार महीने में एक दर्जन से ज्यादा बार आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं। इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा जवान अब तक घायल हो चुके हैं, जबकि सात ग्रामीण भी अपनी जान गवा चुके हैं।