गढ़फुलझर में होला मोहल्ला धूमधाम से मनाया गया
गढ़फुलझर में श्री गुरुनानक देव जी के आगमन स्थल पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी होला मोहल्ला पर्व धूमधाम से मनाया गया.
पिथौरा| गढ़फुलझर में श्री गुरुनानक देव जी के आगमन स्थल पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी होला मोहल्ला पर्व धूमधाम से मनाया गया. नानक सर साहिब गढ़फुलझर गुरुद्वारा में आयोजित उक्त समारोह में बसना ,सरायपाली, खरसिया, छुरा, गरियाबंद,पिथौरा ,महासमुंद,रायपुर, बरगड़ दुर्ग, भिलाई, पामगढ़ ,शिवरीनारायण सहित अनेक शहरों से सिक्ख संगत एवम जिले के अनेक स्थानों से श्रीगुरुनानक देव जी को मानने वाले बंजारा समाज के लोगो ने भारी संख्या में भाग लिया.
ग्राम गढ़फलझर के नानक सागर गुरुद्वारा में आयोजित होला महल्ला कार्यक्रम के तीन दिन पूर्व श्री अखंड पाठ रखा गया था जिसकी समाप्ति कल रविवार को नानकसर गुरुद्वारा में हुई. पाठ समाप्ति के पश्चात रायपुर एवम दुर्ग से आये कीर्तन जत्थों के साथ दुर्ग की बाल टीम ने भी मनभावन कीर्तन कर माहौल को वैराग्यमय बना दिया. कीर्तन के पश्चात गुरुद्वारा में ही गुरु का लंगर सम्पन्न हुआ.
गतका टीम का साहसिक प्रदर्शन
लंगर के बस दुर्ग से आई हम चाकर गोविंद के की गतका टीम ने अपने साहसिक प्रदर्शन करते हुए गतका प्रदर्शन किया.इस दौरान गतका टीमो द्वारा प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके अलावा जोर आजमाइस एवम रस्साकशी का कॉम्पिटिशन भी हुआ.
विजेताओं को सम्मान के साथ मोमेंटो
विभिन्न कार्यक्रमो में विजेता टीम को सम्मानित करते हुए एक गुरु के चित्र से सुसज्जित मोमेंटो दिया गया. बहरहाल नानक सागर में श्री गुरुनानक देवजी के चरण पड़ने की पुष्टि होने के बाद से ही नानकसागर गढ़फुलझर में गुरु के विश्राम स्थान को देखने दूर दूर से सिक्ख संगत का आना जारी है. यहां वर्ष में अनेक अवसरों पर कीर्तन दरबार सहित अन्य कार्यक्रम अयोजित होते रहते है.
ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा भी नानक सागर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया है. माना जा रहा है कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु एक पैकेज दे कर कार्य को गति दी जा सकती है.
देखें वीडियो
कार्यक्रम में दुर्ग गतका टीम के प्रमुख हरविंदर सिंह हरू, अवतार सिंह ओबेरॉय, देवेंद्र सिंह आनन्द दिल्ली , रिंकू ओबेरॉय, ललित सिंह, हरजिंदर सिंह हरजु, जोगिंदर सिंह, बलबीर सिंह ,रविंदर कौर ,प्रीतम कौर,जनरैल सिंह सहित सैकड़ों सिक्ख एवम बंजारे उपस्थित थे.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा