बरेकेल के ग्रामीणों ने दी धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम पंचायत बरेकेल की महिला सरपंच द्वारा लाखों के भ्रस्टाचार के मामले में अब तक कूई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी है.
पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम पंचायत बरेकेल की महिला सरपंच द्वारा लाखों के भ्रस्टाचार के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम पंचायत बरेकेल की महिला सरपंच द्वारा पंचायत की विभिन्न मदो की राशि के चेक अपने पति एवम पुत्र सहित रिश्तेदारों के नाम काट कर बगैर काम कराए ही लाखो रुपये आहरण की शिकायत एवम प्रमाणित साक्ष्य के साथ जांच के बाद भी कार्यवाही नहीं किये जाने से ग्राम बरेकेल के ग्रामीण अब एक होकर आंदोलन की राह पर निकल चुके है. ग्रामीण प्रमाणित शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग कर रहे है.
उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द, विकासखण्ड – पिथौरा, जिला महासमुन्द (छ.ग.) के सरपंच, सचिव एंव कुछ पंचो द्वारा पंचायतीराज अधिनियम धारा 40 के उपधारा AK क एंच ग के तहत् आरोप प्रमाणित है अतः यह धारा सरपंच, सचिव के ऊपर लगना चाहिए.
पंचायतीराज अधिनियम में बनें नियमों के अवहेलना कर आर्थिक गबन एंव भष्ट्राचार किया गया है. जिसकी शिकायत हमारे द्वारा किया गया था. दोषी व्यक्तियों को सस्पेन्ड कर, पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज करने एंव गबन किये गए राशि को वसुल करने हेतु कार्यवाही की मांग को लेकर 20.03.2022 दिन सोमवार से मांग पुर्ण होने तक जनपद परिसर पिथौरा में हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा.
धरणा अवधि के 10 दिन के भीतर मांग पुर्ण नहीं होने पर दिनांक 01.04.2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग गोपालपुर (डोंगरीपाली) राईस मील चौक के पास चक्का जाग किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी छ.ग. शासन एंव जिला प्रशासन की होगी. जिसकी विधिवत् सूचना सादर संप्रेषित है.
ज्ञात हो कि बरेकेल ग्राम पंचायत गड़बड़ी के मामले में हमेशा सुर्खियों में रही है. इसके पूर्व भी इसी पंचायत के दर्जनों युवाओं को वृद्धावस्था पेंशन देने का मामला सामने आया था.तब deshdigital द्वारा उक्त खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी.
पढ़ें: महासमुंद : इस पंचायत में 9 बरस से 41 युवाओं को मिल रहा वृद्धों का मासिक पेंशन
जिसकी जांच के बाद अंततः सभी अपात्र पेंशन धारियों के पेंशन बन्द कर दिए गए थे. वर्तमान मामले में भी शासन के लाखों रुपयों के गबन का मामला भी सबसे पहले deshdigital ने ही उठाया था.
खबर प्रकाशन के बाद जिला स्तर पर 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था.
पढ़ें : बरेकेल पंचायत: जिला पंचायत की जाँच कमेटी ने अब तक शुरू नहीं की जाँच
समय से काफी विपम्ब से प्रारम्भ हुई जांच के दौरान बरेकेल के कोई सैकड़ा भर से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और जांच टीम को मौके पर लेजाकर अपने द्वारा की गई शिकायत को प्रमाणित करने के अलावा, आर टी आई से प्राप्त जानकारी भी दिखाई गई, जिसमें सरपंच द्वारा अपने पति गणेश राम साहू एवम अपने पुत्र फेमस फोटो कॉपी के नाम से लाखों के आचरण का प्रमाण प्रस्तुत कर इसकी कॉपी जांच कमेटी को दी गयी थी. इसके बावजूद अब तक जांच टीम द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गई, जिससे जिला पंचायत से भी भ्रस्टाचार के उक्त मामले को निपटाने के प्रयास के रूप में ग्रामीण संदेह व्यक्त करने लगे हैं.
पढ़ें: बरेकेल पंचायत: महिला सरपंच ने पति को दिए 10 लाख के काम, बेटा और दामाद को भी!
प्रक्रिया के तहत कार्यवाही होगी-सी ई ओ
उक्त मामले में जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक ने deshdigital से चर्चा करते हुए बताया कि बरेकेल मामले में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गयी है. कार्यवाही प्रक्रिया के तहत ही होगी. इसके लिए बरेकेल सरपंच को उनका पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी की गई है. ग्रामीण चाहते है कि समय सीमा में कार्यवाही हो परन्तु यह सम्भव नही है. कार्यवाही एक प्रक्रिया के तहत ही की जाएगी.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा