एकता परिषद की वनाधिकार संवाद पदयात्रा का समापन
एकता परिषद द्वारा वन अधिकार कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए जन अभियान चलाया गया. सरगुजा जिले ब्लॉक उदयपुर में एकता परिषद के द्वारा 19 फरवरी ग्राम मुड़गांव से संवाद पद यात्रा चलकर दिनांक 23 फरवरी को मृगाडाड में समापन सभा हुई.
उदयपुर | एकता परिषद द्वारा वन अधिकार कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए जन अभियान चलाया गया. सरगुजा जिले ब्लॉक उदयपुर में एकता परिषद के द्वारा 19 फरवरी ग्राम मुड़गांव से संवाद पद यात्रा चलकर दिनांक 23 फरवरी को मृगाडाड में समापन सभा हुई.
इस कार्यक्रम का संचालन रघुवीर दास जिला संयोजक एकता परिषद सरगुजा ने किया. कार्यक्रम के शुरुआत में महात्मा गांधी जी के चित्र में माल्यार्पण कर समापन समारोह का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में 35 गांव के महिला पुरुषों ने भाग लिया।
वनाधिकार संवाद पदयात्रा के दौरान गांव से मिले आवेदन को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर जिला सरगुजा को ज्ञापन सौंपा ग. ज्ञापन में निम्नलिखित मुद्दों का मांग शासन से किया गया 01 वन भूमि में काबिज़ पात्र लोगों को वन अधिकार पत्र दिया जाए। 02 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र दिया जाए.
समापन समारोह में पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
देखें वीडियो:
मिरगाडांड में समापन अवसर पर राजनाथ सिंह जिला सदस्य, राजीव कुमार सिंह देव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, सरपंच आसाराम ललाती, सरपंच प्रतिनिधि उमाकांत कोटमी, वरिष्ठ साथी रामसाय, श्रीमती मानकुंवर, श्रीमती, नागेश्वरी,मधू, उत्तम दास, श्री शीतल बोध सिंह अध्यक्ष एकता परिषद सरगुजा, रघुवीर दास जिला संयोजक एकता परिषद जिला सरगुजा कार्य कर्ता प्रामिला, अमरनाथ, फुल सुंदरी, फुल पति नांग, देवीदयाल बिगनदास,धीरन श्रीमती मीना मृगाडाड ,जगन और बड़ी संख्या में एकता परिषद के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत