पिथौरा की दो बाल वैज्ञानिक छात्राएं गणतंत्र दिवस में सम्मानित

महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय 74 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय विज्ञान मेले हेतु चयनित दो छात्राओं को मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू केबीनेट मंत्री गृह, लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय 74 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय विज्ञान मेले हेतु चयनित दो छात्राओं को मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू केबीनेट मंत्री गृह, लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर महासमुन्द, एवं धर्मेन्द्र सिंह छवई पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर विज्ञान मेले में चयनित पिथौरा नगर के दो बाल वैज्ञानिक गीतिका पटेल कक्षा दसवीं सरस्वती शिशु मंदिर एवं कुमारी पायल बरिहा कक्षा दसवीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा को उनके द्वारा अविष्कार स्मार्ट चश्मा व पर्यावरण संरक्षण यंत्र के लिए दिया गया।

  •  जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया सम्मानित

उक्त अविष्कार के दोनो मॉडल में विशेष मार्गदर्शन संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक एवं युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकार का रहा है। इस सम्बंध में बाल वैज्ञानिक गितिका पटेल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण यंत्र के इस मॉडल के जरिए हम ब्रेकर और पुल पर बने ब्रिज से गाड़ी चलने के दबाव से बिजली उतपन्न कर सकते हैं। जिसके जरिए यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है। इसे हम अपने जूते के तलवे में भी लगा सकते हैं जिसके दबाव से बिजली पैदा कर मोबाइल या अन्य चीजों को भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस तरह से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाये गैर परम्परागत उर्जा के स्रोत का प्रयोग कर सकते हैं।

- Advertisement -

इसी तरह से कुमारी पायल बरिहा ने अपने मॉडल “स्मार्ट चश्मा” के बारे में बताया कि इस चश्मे की खासियत गाड़ी चलाते समय झपकी या नींद आ जाने से ड्राइवर को सूचना देने के बाद इंजन को भी कंट्रोल कर गाड़ी ऑटोमेटिक रोक देगी। जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुघर्टना को कम किया जा सकता है। कुमारी पायल बरिहा ने बताया कि उनका मॉडल जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी के तहत ब्लाक से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान रहा और उनका मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शित किया गया। जिसके कारण ही जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस की मुख्य समारोह में सम्मान के लिए चयनित हुए।

जिले के इन दो होनहार बाल वैज्ञानिकों की उपलब्धि व गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन, हिमांशु भारती सहायक संचालक, विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर, संकुल समन्वयक खगेश्वर डड़सेना ,कन्या विद्यालय के प्राचार्य आसाराम बरिहा, व्याख्याता शिक्षक अमृत लाल पटेल, श्रीमती ज्योति जोशी प्राचार्या सरस्वती शिशु मंदिर, रजिंदर खनूजा व्यवस्थापक शिशु मंदिर पिथौरा रमेश प्रजापति गड़बेड़ा विद्यालय , दोनों विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की है।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.