70 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही बहू से रचाई शादी, मंदिर में दोनों ने ले लिए सात फेरे

हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आई है। यहां एक 70 साल का बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली है। मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है।

0 309

गोरखपुर: हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आई है। यहां एक 70 साल का बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली है। मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस शादी की चर्चा जोरों पर है।

दरअसल, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव की पत्नी की मौत करीब 12 साल पहले हो गई थी। 70 वर्षीय कैलास यादव के चार बेटे थे, जिसमें से तीसरे बेटे की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद तीसरे बेटे की पत्नी पूजा कहीं और शादी करने का मन बना रही थी।

जब इस बात की जानकारी ससुर कैलाश यादव को हुई तो उसने अपनी विधवा बहू के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। कैलाश का कहना था कि कहीं और शादी करने से अच्छा है कि पूजा उससे शादी कर ले। काफी सोंचने समझने के बाद पूजा ने ससुर कैलाश यादव से शादी की सहमति दे दी।

फिर क्या था दोनों ने उम्र और समाज के बंधनों को तोड़ मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिए। दोनों की रजामंदी से शादी होने के कारण किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 70 साल के बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है। फोटो वायरल होने के बाद यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.