किशनपुर: मिट्टी भरी ताबीज 20 रुपये में, सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश बघेल के पहुंचने की खबर
लोगों के अन्धविश्वास से उपजे इस कारोबार में किशनपुर की कथित चमत्कारी मिट्टी ताबीज बनकर बिकने लगी है. हरेक ताबीज 20 रूपये में बेचा जाने लगा है. वहीं अब तक दान में 75 लाख ले जियादा रूपये जमा हो चुके हैं.
पिथौरा. जहाँ लोगों के अन्धविश्वास से उपजे इस कारोबार में किशनपुर की कथित चमत्कारी मिट्टी ताबीज बनकर बिकने लगी है. एक ताबीज 20 रूपये में बेचा जाने लगा है. वहीं सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश बघेल के किशनपुर आकर पूजा-अर्चना करने की खबर के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. यह खबर पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है. इधर अब तक दान में 75 लाख ले जियादा रूपये जमा हो चुके हैं.
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम किशनपुर में कथित प्रकट शिवलिंग के सामने की मिट्टी ले जाने की होड़ लगी है जिसके कारण सामने ही कोई 100 वर्ग फ़ीट में गहरा गड्ढा हो चुका है.
पूरे कार्यक्रम के संचालक लिंगराज प्रधान ने बताया कि मिट्टी निकालने से यहां बड़ा गड्ढा बन रहा है जिसे जेसीबी से काली मिट्टी लेकर भरा जा रहा है.
उनके मुताबिक भरी गयी मिट्टी 12 घण्टे में पुनः चमत्कारी हो जाती है. अब इस चमत्कारी मिट्टी से यहां के दुकानदार भी फायदा उठा रहे हैं. बताया जाता है कि यहां की मिट्टी भर कर ताबीज 20 रुपये में बेची जा रही है.
अनपढ़ देहात के ही नहीं पढ़े लिखे लोग भी यहाँ आ रहे हैं. वे सुनी सुनाई बातों से आ रहे हैं असल क्या है? कोई भी नहीं जानना चाहता बस चमत्कार की आस लिए आ रहा है. फिर यहाँ पार्किंग के नाम पर वसूली होने लगी.
देखें वीडियो किस तरह बन रहा गढ्ढा
deshdigital ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट छापी थी. कि खुजली दूर होने से शुरू हुआ यह विश्वास अब चमत्कार बनकर लकवा, हड्डी दरद ठीक होने से लेकर तमाम तरह के रोगों, दिक्कतों को दूर करने वाला बनकर प्रचारित होने लगा और अब आसपास के प्रांतों से लोग पहुंचने लगे हैं.
पढ़ें: किशनपुर: विश्वास, आस्था और चमत्कार का अन्धविश्वास
देखें : किशनपुर में सोमवार को हजारों की भीड़, हालात बेकाबू :देखे वीडियो
यूट्यूब से बढ़ी भीड़
किशनपुर मामले में यूटूबर्स ने सबसे जियादा प्रचार किया है. यूट्यूब में कोई सैकड़ा भर वीडियो से किशनपुर के गुणगान देखे जा सकते है. कई तो फर्जी और गलत जानकारी तक परोस रहे हैं.
इसके अलावा कल मुख्यमंत्री के एक फोटो को वायरल कर लिखा गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किशनपुर पहुंचे, इसमें वे किशनपुर के कथित शिवलिंग के दर्शन करते दिख रहे हैं . जबकि इसकी सच्चाई पता लगाने पर पता चला कि मुख्यमंत्री किसनपुर कभी गए ही नहीं हैं.
इसे यू ट्यूब पर Khushbu CG vlog @khushbucgvlog9769 पर पोस्ट किया गया है. इस चेनल के 1.34K subscribers हैं . इसे 383 हजार लोग देख चुके हैं. देखें यह शॉर्ट्स
सोशल मीडिया के इस प्रचार से अब तक दान में 75 लाख से जियादा जमा हो चुके हैं. बताया जाता है कि एक ड्रम में यह नगदी रकम रखा गया है. यह जमीन के परिवार वालों के कब्जे में है.
यह भी पढ़ें : किशनपुर: अफवाह पर ग्रामीणों की आस्था भारी, प्रतिदिन चढ़ावा दो लाख पार
बहरहाल, अन्धविश्वास से उपजे इस कारोबार में और नये नये तरीके सामने आने लगें तों कोई हैरानी नहीं होगी. राजनीतिक दलों से जुड़े स्थानीय लोग/ जनप्रतिनिधि जब अपना वोट बैंक बढ़ाने यहाँ आ चुके हैं तो बड़े नेताओं के आने की खबर इस तरह की घटनाओं और अंधविश्वासों को समर्थन देना होता है. सोशल मी डिया पर इस तरह के प्रचार पर लगाम जरूरी है. प्रशासन इस तरह के प्रचार पर संज्ञान ले, जिससे आम जनता तक गलत जानकारी पहुंचने से रोका जा सके.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा