मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने बनाया ‘स्टेट आइकॉन’

अपनी गायिकी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को एक और बड़ी जिम्मेवारी मिली है। अब मैथिली बिहार के वोटर्स को जागरूक करेंगी। इलेक्शन कमिशन ने मैथिली ठाकुर...

0 99
Wp Channel Join Now

पटना। अपनी गायिकी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को एक और बड़ी जिम्मेवारी मिली है। अब मैथिली बिहार के वोटर्स को जागरूक करेंगी। इलेक्शन कमिशन ने मैथिली ठाकुर को वर्ष 2024 चुनाव से पहले बिहार राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाया है। इलेक्शन कमीशन ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। महज 25 वर्ष की उम्र में मैथिली ठाकुर को पिछले तीन महीने के अंदर बिहार के तीन संस्थानों ने आईकॉन बनाया है।

इससे पहले बिहार खादी ग्रामोद्योग ने जहां ब्रांड अंबेसडर बनाया वहीं उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ने हैंडीक्राफ्ट के लिए मैथिली ठाकुर को आईकॉन बनाया था और अब इलेक्शन कमीशन ने भी बड़ी जवाबदेही दी है। हालांकि मैथिली ठाकुर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी मधुबनी जिले के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाई गई थी और उस दौरान उन्होंने जिले के वोटर्स को गीतों के जरिए जागरूक करने का भी काम किया था।

  लोक गायिका मैथिली ठाकुर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मधुबनी की रहने वाली मैथिली देश विदेश में अपनी मधुर आवाज के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है और यही वजह है कि बड़े से बड़े मंच पर इन्हें परफॉर्म करने का मौका दिया जा रहा है। मैथिली सिर्फ मैथिली में ही गीत नहीं गाती बल्कि भोजपुरी हिंदी, पंजाबी,सूफी, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में गीत गा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.