बंगाल के पंचायत चुनाव में भी हो केंद्रीय बलों की तैनातीः भाजपा

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में भी केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग भाजपा की ओर से की गई है। इसे लेकर वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई है।

0 49

- Advertisement -

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में भी केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग भाजपा की ओर से की गई है। इसे लेकर वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने यह भी मांग की है कि सेवानिवृत्त किसी न्यायाधीश की निगरानी में पंचायत चुनाव होने चाहिए।

- Advertisement -

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में उन्होंने सोमवार को याचिका लगाई है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। दरअसल 2018 के पंचायत चुनाव में व्यापक हिंसा हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था। इस बार भी चुनाव से पहले राज्य भर में हिंसा का दौर शुरू है और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार धमकियां दे रहे हैं।

पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में भाजपा के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने के दावे पार्टी की ओर से किए जाते रहे हैं। इसलिए इस बार पंचायत चुनाव में भी सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग भाजपा की ओर से की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.