बलात्कार मामले में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ आरोप पत्र की तैयारी

 छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा  उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम की नाबालिग से बलात्कार मामले में  मुश्किलें बढ़ गई हैं. झारखंड की जमशेदपुर पुलिस ब्रम्हानंद समेत अन्य पांच के विरूद्ध शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है.

0 95

- Advertisement -

रायपुर|   छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा  उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम की नाबालिग से बलात्कार मामले में  मुश्किलें बढ़ गई हैं. झारखंड की जमशेदपुर पुलिस ब्रम्हानंद समेत अन्य पांच के विरूद्ध शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है. इधर कांग्रेस  लगातार ब्रम्हानंद नेताम के नामांकन को रद्द करने की मांग कर  रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमशेदपुर के सिटी एसपी के. विजय शंकर के मुताबिक इस प्रकरण के पांच आरोपियों के विरूद्ध जमशेदपुर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ब्रम्हानंद समेत अन्य पांच के विरूद्ध शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया था कि ब्रम्हानंद पर झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को थाने में पाक्सो एक्ट और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है. उन्होंने इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में छिपाई है. कांग्रेस के आरोप के बाद यहां राजनीति गर्म है.

सोमवार को कांग्रेस ब्रम्हानंद का नामांकन निरस्त करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग पहुंच गई. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने कहा कि कांग्रेस की शिकायत का परीक्षण किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद का बचाव  करते कहा कि मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस ने ओछी मानसिकता दिखाई है. यही इनका चरित्र है.

- Advertisement -

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमशेदपुर के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष धारा 164 के तहत दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसके माता पिता नहीं हैं.  जब वह नौ वर्ष की थी तभी टेल्को में जीजा ने बलात्कार किया. कोलकाता में बहन के घर गई तो उसने एक आंटी के पास बेच दिया. वहां से भागकर हावड़ा पुलिस के पास पहुंची तो उसे बाल गृह भेज दिया गया. वहां से रांची आश्रम गई. वहां से मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट भेजा गया. वहां टेल्को वाली बहन उसे वहां से दोबारा अपने घर ले गई. उससे घरेलू काम कराया जाता था. जीजा हमेशा ब्लात्कार किया करता.

बहन ने अपने परिचित रवि रंजीत सिंह के साथ रायपुर भेज दिया. यहां आरोपियों ने उसकी तस्वीर खींच ली और आठ लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. यहां से आरोपी उसे झारसुगुड़ा ले गए. पीड़िता लगातार बलात्कार का शिकार होती रही.

रिपोर्ट के मुताबिक चार पुलिस वालों ने भी उसका शोषण किया. उसे एक होटल में रखा गया था. होटल वालों ने पुलिस को फोन किया. बागबेड़ा पुलिस ने  उसे छुड़ाया था.

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद टेल्को पुलिस ने जांच शुरू की तो दस आरोपियों के नाम सामने आए. जांच में पता चला कि जमशेदपुर, झारसुगुड़ा व रायपुर में पीड़िता शोषण का शिकार हुई.

पुलिस ने टेल्को की प्रतिमा देवी, सुखदेव गोराई, सोनारी के रवि रंजीत सिंह, रायपुर के शीतल महतो उर्फ सपना महतो व एक अन्य को गिरफ्तार किया था. जमशेदपुर पुलिस पीड़िता को लेकर रायपुर पहुंची थी. जांच में ब्रम्हानंद नेताम, भोपाल के करण सिंह, महासमुंद के सुरेंद्र कुमार, दीपांकर सिन्हा, नरेश सोनी व पुलिसकर्मी केशव सिन्हा का नाम सामने आया.

राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में पदस्थ आरक्षक की संलिप्तता देह व्यापार और बलात्कार से जुड़े मामलों में आ रही थी. इसकी शिकायत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल तक पहुंची तो एसएसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरक्षक का नाम केशव सिन्हा है. इस मामले में जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध कमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.06.2019 धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.