ओडिशा के सराफा कारोबारी के खिलाफ साढ़े 63 लाख ठगी की रिपोर्ट दर्ज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने ओडिशा काटाभांजी निवासी सराफा कारोबारी घनश्याम सोनी के खिलाफ 63 लाख 63 हजार रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है.
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने ओडिशा काटाभांजी निवासी सराफा कारोबारी घनश्याम सोनी के खिलाफ 63 लाख 63 हजार रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है. यह मामला सदरबाजार के दो सराफा कारोबारियों ने दर्ज कराया है.
कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि एएस ज्वेलर्स के संचालक संजय कुमार जैन और मीनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक पलाश चौरडिया ने ओडिशा काटाभांजी निवासी घनश्याम सोनी के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट लिखाई है।
संजय के अनुसार लक्ष्मी ज्वेलर्स मेन रोड कांटाभांजी का संचालक घनश्याम 14 जून को उनकी दुकान में आया था. वह ग्राहक को सोने के जेवर पसंद कराने का नाम पर आधा किलो से ज्यादा जेवर ले गया. एक माह बाद भी घनश्याम जेवर लेकर वापस नहीं लौटा. इसी तरह से घनश्याम ने मीनाक्षी ज्वेलर्स से सोने और हीरे के जेवर ले गया और भुगतान नहीं किया.
रिपोर्ट के मुताबिक संजय जैन की एएस ज्वेलर्स से 27 लाख 10 हजार 870 रुपये के सोने के जेवर ले जाने के एक माह बाद भी वापस नहीं करने पर संजय ने पता किया तो जानकारी मिली कि घनश्यान अपनी दुकान बंद कर भाग गया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने साथी मीनाक्षी ज्वेलर्स के प्रोपाइटर पार्टनर पलाश चौरडिया को दी तो उन्होंने बताया कि घनश्याम ने उनके यहां से 36 लाख 52 हजार 153 रुपये के जेवर लिए हैं. इसके बाद से आरोपी फोन बंद कर फरार है.