सीडीसी की नई स्टडी, अमरीका में कोविड मौत का तीसरा सबसे प्रमुख कारण
मरने वालों में 85 वर्ष से अधिक आयु वालों की संख्या सबसे अधिक
वॉशिंगटन | सीडीसी की नई स्टडी के मुताबिक अमरीका में बीते बरस कोविड-19, मौत का तीसरा सबसे प्रमुख कारण बनकर सामने आया| पहले और दूसरे क्रम पर क्रमशः हार्ट और कैंसर हैं| अप्रैल में शुरुआत का समय सबसे घातक रहा|
सीडीसी (यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) की स्टडी के मुताबिक बीते बरस कोविड-19 से अमरीका में लगभग 375,000 जानें गई| मरनेवालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा रही|
मरने वालों में 85 वर्ष से अधिक आयु वालों की संख्या सबसे अधिक थी| 1 से 4 वर्ष और 5 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों में सबसे कम थी
सीडीसी के मुताबिक, बीते बरस 2020 में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आकर 3,358,814 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 15.9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है।
सीडीसी की नई स्टडी के मुताबिक 2020 के सबसे घातक हफ्तों में अप्रैल में महामारी की शुरुआत का समय और फिर दिसंबर के अंत में छुट्टियों के पड़ने का समय शुमांर रहा।
उधर अमरीका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने आज गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 128,791,500 और 2,814,899 है।
दुनिया में सबसे अधिक 30,459,483 मामलों और 552,038 मौतों के साथ अमरीका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 12,748,747 मामलों और 321,515 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 201,623 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।
इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (162,468), ब्रिटेन (126,955), इटली (109,346), रूस (97,219), फ्रांस (95,798), जर्मनी (76,459), स्पेन (75,459), कोलंबिया (63,422), ईरान (62,665), अर्जेंटीना (55,858), पोलैंड (53,045), दक्षिण अफ्रीका (52,846) और पेरू (52,008) हैं।