भाजपा के बागी सम्पत अग्रवाल की आज घर वापसी
भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले , नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा में घर वापसी होगी. स्थानीय स्तर पर कुछ भाजपा की टिकिट के दावेदारों के विरोध के बावजूद आज सम्पत का भाजपा प्रवेश हो रहा है.
पिथौरा| भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले , नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा में घर वापसी होगी. स्थानीय स्तर पर कुछ भाजपा की टिकिट के दावेदारों के विरोध के बावजूद आज सम्पत का भाजपा प्रवेश हो रहा है.
दोपहर ढाई बजे आयोजित कार्यक्रम में संपत के साथ बसना विधान सभा की अनेक सामाजिक राजनीतिक हस्तियों के भी प्रवेश होगा. सम्पत के प्रवेश के समय विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ो समर्थक आज सुबह से रायपुर जाने के लिए रवाना हो चुके है.
बसना विधान सभा का विगत चुनाव भाजपा की टिकिट नही मिलने से निर्दलीय चुनाव लड़ कर 50 हजार से अधिक वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे सम्पत चुनाव के बाद से ही नीलांचल सेवा समिति के बैनर तले सेवा कार्य करते आ रहे थे. इनके सेवा कार्य से प्रभावित होकर पूरी बसना विधानसभा में कोई 80 हजार लोग इनके साथ जुड़ कर इनके कार्यक्रमो का हिस्सा बन रहे थे.
संपत के इस सेवा कार्य के प्रभाव से भाजपा संगठन भी प्रभावित हुआ और इन्हें भाजपा में प्रवेश की हरी झंडी दे दी. जिससे सम्पत का भाजपा प्रवेश तय हो गया. बहरहाल स्थानीय स्तर पर कुछ भाजपा की टिकिट के दावेदारों के विरोध के बावजूद आज सम्पत का भाजपा प्रवेश हो रहा है.
इसे भी पढ़ें :
बसना विधान सभा: रूपकुमारी चौधरी के लिए सम्पत एक चुनौती !
सम्पत के साथ इनका भी होगा भाजपा प्रवेश
आज डॉ सम्पत के भाजपा प्रवेश के साथ नीलांचल सेवा समिति से जुड़े बसना नगर पंचायतअध्यक्ष नगर पंचायत गजेन्द्र साहू, परमानंद कंदोई,अध्यक्ष आदिवासी महासभा सरपंच, ग्राम पंचायत पिलवापाली श्याम लाल सिदार,जनपद सदस्य, जनपद पंचायत बसना आदिवासी समाज प्रमुख जिलाध्यक्ष, गोड़वाना समाज महासमुन्द,सभापति, डॉ दीपक जगत, राधेश्याम साहू, खोलबाहरा निराला सतनामी समाज प्रमुख, गोपाल नायक अध्यक्ष, अघरिया समाज विधानसभा बसना सोहन लाल पटेल,सभापति, जनपद पंचायत पिथौरा,अघरिया समाज प्रमुख,जनपद सदस्य, जनपद पंचायत बसना, ताराचंद साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष तहसील साहू समाज, पंकज साव अध्यक्ष, साहू समाज बसना, जोगेन्द सिंह जटाल,विधायक प्रतिनिधि (कांग्रेस),ब्लॉक अध्यक्ष, पटेल समाज बसना शिवप्रसाद डडसेना मंडलेश्वर, कलार समाज अध्यक्ष, जयनारायण अग्रवाल, अंचालिक अग्रवाल महासभ सहित नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष, 09 पार्षद, 25 जनपद सदस्य, 126 ग्राम पंचायत के सरपंच-उपसरंपच समेत बसना विधानसभा क्षेत्र के 45 समाज प्रमुखों एवं 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व आज 500 पदाधिकारीयों के साथ सम्पत अग्रवाल भाजपा प्रवेश कर रहें है. साथ ही 80 हजार नीलांचल सेवा समिति के पंजीकृत सदस्यों के सदस्य निर्देशिक भेंट किया जा रहा है. वे सभी भाजपा में प्रवेश करेंगे.