उदयपुर एवं लखनपुर सरपंच संघ कलम बंद हड़ताल में, सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर जनपद पंचायत उदयपुर एवं लखनपुर के 133 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने काम बंद कलम बंद कर हड़ताल में जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा
उदयपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर जनपद पंचायत उदयपुर एवं लखनपुर के 133 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने काम बंद कलम बंद कर हड़ताल में जाने के संबंध में सरपंच संघ जिला सचिव राम सिंह पैकरा के अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर शिवानी जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा एवं थाना प्रभारी उदयपुर को 13 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की सूचना दिया गया.
उक्त अवसर में सरपंच संघ उदयपुर से उपाध्यक्ष श्रीमती ललीता रोहित सिंह टेकाम, सचिव विजय सिंह कोर्राम, कोषाध्यक्ष भागवत सिंह पैकरा, नवल सिंह वरकड़े, छत्रपाल सिंह, समयलाल पोर्ते, सुशीला पैकरा,रूरही बाई,व लखनपुर जनपद पंचायत से सरपंच संघ अध्यक्ष प्रयाग सिंह पैकरा, उपाध्यक्ष सुखराम पोर्ते, सचिव, जमुना प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री विफल लकड़ा व सैकड़ों की संख्या में उदयपुर लखनपुर के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित थे.
देखें वीडियो
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत