महासमुंद में पटवारी प्रशिक्षण हेतु दस्तावेज सत्यापन 26 अगस्त को
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची अनुसार जिले के 10 रिक्त पटवारी पदों की पूर्ति हेतु प्रवर्गवार अंतरिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है.
महासमुंद |छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची अनुसार जिले के 10 रिक्त पटवारी पदों की पूर्ति हेतु प्रवर्गवार अंतरिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है.
जिला कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसे जिले की वेबसाइट https://mahasamund.gov.in में अपलोड किया गया है तथा कलेक्टर कार्यालय महासमुन्द एवं सभी तहसीलों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है.
इसके लिए शैक्षणिक अर्हता, कम्प्यूटर अर्हता, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन सहित विज्ञापन में अर्हता संबंधी शर्तों के परीक्षण एवं सत्यापन हेतु जिला चयन समिति पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा – 2022 के समक्ष उपरोक्त वांछित मूल प्रमाण पत्रों के परीक्षण एवं सत्यापन के लिए 26 अगस्त 2022 को अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज एवं 01 स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 20 में प्रातः 10.30 बजे से विज्ञापित अर्हता एवं शर्तों के परीक्षण व सत्यापन हेतु स्वयं उपस्थित होना है.