रिया सुशांत को ड्रग देती थी : एनसीबी
एनसीबी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थी.
मुबंई| एनसीबी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थी.
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने बुधवार को आरोप पत्र में कहा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति करती थी.
एनसीबी ने ड्रग मामले में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर विशेष अदालत को बताया कि रिया को अपने भाई शोविक सहित सह-आरोपियों से गांजे की कई डिलीवरी मिल रही थी जो उन्होंने राजपूत को सौंप दी थी.
#SuperExclusive#NCB Draft Chargesheet makes multiple damning revelations against #RheaChakraborty. NCB Draft Chargesheet says Rhea, her brother Showik, Siddharth Pithani 'aided and abetted #SushantSinghRajput to extreme drug addiction'.#BollywoodSpy 🕵️♂️ pic.twitter.com/lK2fzJ8qbl
— ENTERTAINMENT FORUM 🕵️ (@SpyBWood) July 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय ड्रग रोधी एजेंसी ने पिछले महीने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर अदालत को यह जानकारी दी. उसकी प्रति बुधवार को मीडिया को उपलब्ध कराई गई.
एनसीबी के आरोप पत्र में बताया गया कि सभी आरोपी मार्च 2020 के बीच एक आपराधिक साजिश में शामिल थे और उसी वर्ष दिसंबर में उच्च समाज और बॉलीवुड’ में नशीली दवाओं की खरीद, बिक्री और वितरण में एक दूसरे के साथ थे.
एनसीबी के आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर अवैध रुप से गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया. इसलिए उन पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोप लगाये गये है.
न्यायाधीश वी जी रघुवंशी ने आरोप पत्र को रिकॉर्ड में लेने के बाद सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।