केंद्रीय विद्यालय दाखिला में अब सांसद-कलेक्टर का कोटा खत्म

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद और कलेक्टर  दाखिला कोटे को ख़त्म कर दिया है | पहले इनको 10 सीटों का कोटा रहता था जिससे अपने क्षेत्र में सिफारिश पर कोटे के आधार पर  छात्रों को दाखिला दिला सकते थे|

0 259

- Advertisement -

नई दिल्ली| केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद और कलेक्टर  दाखिला कोटे को ख़त्म कर दिया है | पहले इनको 10 सीटों का कोटा रहता था जिससे अपने क्षेत्र में सिफारिश पर कोटे के आधार पर  छात्रों को दाखिला दिला सकते थे|

इससे पहले इसी तरह शिक्षा मंत्रालय के लिए भी 450 सीटों का कोटा रहता था जिसे पिछले साल खत्म कर दिया गया है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय में सांसदों के कोटे पर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें अपने अधिकार का प्रयोग क्या कुछ चंद लोगों के हित के लिए करना चाहिए या फिर सांसद के तौर पर सभी लोगों के लिए समान धारणा के काम करने की जरूरत है|

- Advertisement -

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने  फैसले का स्वागत   किया है|

ज्ञात हो कि  इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला लिया है कि  उन छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो दिया है|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.