केंद्रीय विद्यालय दाखिला में अब सांसद-कलेक्टर का कोटा खत्म
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद और कलेक्टर दाखिला कोटे को ख़त्म कर दिया है | पहले इनको 10 सीटों का कोटा रहता था जिससे अपने क्षेत्र में सिफारिश पर कोटे के आधार पर छात्रों को दाखिला दिला सकते थे|
नई दिल्ली| केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद और कलेक्टर दाखिला कोटे को ख़त्म कर दिया है | पहले इनको 10 सीटों का कोटा रहता था जिससे अपने क्षेत्र में सिफारिश पर कोटे के आधार पर छात्रों को दाखिला दिला सकते थे|
इससे पहले इसी तरह शिक्षा मंत्रालय के लिए भी 450 सीटों का कोटा रहता था जिसे पिछले साल खत्म कर दिया गया है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय में सांसदों के कोटे पर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें अपने अधिकार का प्रयोग क्या कुछ चंद लोगों के हित के लिए करना चाहिए या फिर सांसद के तौर पर सभी लोगों के लिए समान धारणा के काम करने की जरूरत है|
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने फैसले का स्वागत किया है|
कोटा स्थगित करने के शिक्षा मंत्रालय के निर्णय से इन सीटों पर भी एससी-एसटी, ओबीसी कोटे से हर साल 15000 छात्रों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
मैं सांसद-कलक्टर कोटे से दाखिला बंद करने की मांग करता रहा हूँ। मैंने सदन में भी यह मामला उठाया था।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 14, 2022
ज्ञात हो कि इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला लिया है कि उन छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो दिया है|