सिंघोडा में ओडिशा से दाखिल ट्रक से 20 लाख का गांजा जब्त
महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने ओडिशा से दाखिल एक ट्रक से 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है । पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 के अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । जब्त गांजा की कीमत 20 लाख आंकी गई है ।
महासमुंद। महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने ओडिशा से दाखिल एक ट्रक से 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है । पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 के अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । जब्त गांजा की कीमत 20 लाख आंकी गई है ।
महासमुंद पुलिस के मुताबिक कल मंगलवार 12 अप्रैल को अंतर्राज्यीय सीमा NH 53 रोड ग्राम रेहटीखोल चेकिंग पाईंट पर ओडिशा तरफ से आने वाली वाहनों का सघन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान चेकिंग पाईंट से 100 मीटर दूरी पर एक ट्रक खड़ी थी। ट्रक CG 10 C 8715 का चालक नहीं था।
ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह होने पर मौके पर खड़े अनिल प्रधान , रंजन प्रधान दोनों साकिनान ग्राम चिवराकुटा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. को कार्यवाही में उपस्थित रहने एक एक नोटिस देकर ट्रक चालक एवं वाहन स्वामी की आसपास तलाश की गई । नहीं मिलने पर मौके पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया ।
बाद में गवाहों की उपस्थिति में तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे डाला के कोने में खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा पैकेट मिला। कुल100 पैकेट मादक पदार्थ जैसा गांजा होना पाया गया।
ट्रक के बाडी में अंग्रेजी मे KRC एवं हिन्दी में कोठारी रोड केरियर बिलासपुर छ.ग. लिखे वाहन के केबिन की तलाशी ली गई जिसममें किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिससे ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 का अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर कुल 100 पैकेट में भरा हुआ 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर कार्रवाई की गई ।
यह रही टीम
थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव राम कोशले, सउनि सनातन बेहरा, आरक्षक क्रमांक 781 शोभाराम वर्मा, 785 मनोहर साहू, 799 विरेन्द्र बाघ, 936 सुशांत बेहरा ।