साल भर पहले 10 अप्रैल को ब्रिटेन को पीछे छोड़ने वाले छत्तीसगढ़ में कोरोना 0

साल भर पहले आज ही के दिन 10 अप्रैल 20 21 को  कोरोना मौतों के मामलों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ने वाले छत्तीसगढ़ में आज 10 अप्रैल 2022 को कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया | ना ही किसी मरीज की मौत हुई |

0 99

- Advertisement -

रायपुर | साल भर पहले आज ही के दिन 10 अप्रैल 20 21 को  कोरोना मौतों के मामलों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ने वाले छत्तीसगढ़ में आज 10 अप्रैल 2022 को कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया | ना ही किसी मरीज की मौत हुई | प्रदेश की औसत पाजिटिविटी दर 0.00 प्रतिशत रही | प्रदेश में 10 अप्रैल को  सक्रिय मरीजों की संख्या महज 47 है।

साल भर पहले आज ही के दिन 10 अप्रैल 20 21 को  कोरोना मामलों में छत्तीसगढ़ जैसे छोटे प्रदेश ने ब्रिटेन को मात दे दिया था | इस दिन 11 हजार 447 मामले दर्ज किये गये थे और 63 मरीजों की मौत हुई थी | जबकि ब्रिटेन में 3150 मामले सामने आये और 60 मरीजों ने दम तोड़ दिया था |

- Advertisement -

जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़  में आज 1 हजार 665 सैंपलों की हुई जांच में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला | ना ही कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत हुई है।

10 अप्रैल को  छत्तीसगढ़  के 17 जिलों में 01 से  06 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही|    इनमें राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा एवं का ेरिया में 01-01, रायपुर, रायगढ़ एवं जशपुर में  02-02, कोरबा, सुकमा एवं बीजापुर में 03-03, धमतरी एव  बलरामपुर में 04-04, दूर्ग, बिलासपुर एवं सरगुजा में  06-06 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।  प्रदेश में  सक्रिय मरीजों की संख्या महज 47 है।

प्रदेश में आज 11 जिले कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.