कसहीबहारा में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा भूमिपूजन

विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत कसहीबहारा में 16 लाख लागत के सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण हेतु पिथौरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा भूमिपूजन किया गया।

0 200

- Advertisement -

पिथौरा। विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत कसहीबहारा में 16 लाख लागत के सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण हेतु पिथौरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच जुग्गा यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि खल्लारी विधानसभा के ग्राम कसहीबहारा में लंबे समय से सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इस मांग को पूरा करने प्रदेश के   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन के बाद प्रशासकीय स्वीकृति पंचायत को प्राप्त हुई है। जिसमें 11 लाख रुपये सीसी रोड़ एवं 6 लाख रुपये नाली निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

श्री यादव ने कहा कि कसहीबहारा एवं सोनासिल्ली क्षेत्र के लोग हमेशा से यादव परिवार को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किये हैं। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर काम कर रही है। यह किसी से छिपा नहीं है। विशेषकर खल्लारी विधानसभा के अधिक से अधिक गांव में विकास के कार्य किये जा रहे हैं।

- Advertisement -

कार्यक्रम को युगलकिशोर यादव, त्रिलोकिय पटेल , श्याम सुंदर यादव ने भी सम्बोधित किया।  आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव रामावतार ध्रुव ने किया।

इस अवसर पर अनार सिंह ठाकुर, भगतराम पटेल, बेदराम पटेल, ईश्वर सिंह ध्रुव, यशवंत कुमार पटेल, मधुसूदन पटेल, टेकलाल पटेल, हीरालाल पटेल, भागियादव , तेजराम पटेल, विद्या पटेल, गौरीशंकर पटेल, पीताम्बर पटेल, मुनुराम पटेल, शिवशंकर पटेल, अमृत लाल पटेल, नारायण पटेल, पूरन लाल पटेल, दयादास नवरनगे,भगवान पटेल, टेकलाल बंजारे, पदुम पटेल,ताराचंद पटेल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.