ओडिशा से दाखिल हाथियों का धमतरी में कहर, 3 मौतें

ओडिशा के शिकासेर इलाके से दाखिल हाथियों का समूह धमतरी जिले में कहर बनकर उतरा है। हाथियों ने 24 घंटे में 3 ग्रामीणों की जान ले ली और कई मकान तोड़ दिए ।

0 78

- Advertisement -

धमतरी। ओडिशा के शिकासेर इलाके से दाखिल हाथियों का समूह धमतरी जिले में कहर बनकर उतरा है। हाथियों ने 24 घंटे में 3 ग्रामीणों की जान ले ली  और कई मकान तोड़ दिए । हाथियों की  धमक से  दहशत का माहौल है |वन विभाग ने  8 गांवों में अलर्ट जारी किया है।

बताया गया कि ओडिशा के शिकासेर से आया से 30 हाथियों का समूह करीब 5 महीने से इलाके में विचरण कर रहा है।  बताया गया कि  कुछ दिन पहले इस समूह के हाथी व एक हथिनी अलग हो गए। यह दोनों ही सीतानदी रेंज, रिसगांव रेंज व अरसीकन्हार रेंज में घूम रहे है। फसल सहित कुछ घरों को भी तोड़ चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात बिरनासिल्ली में रामसिंह नामक ग्रामीण कि झोपडी पर हाथियों ने हमला बोल दिया | झोपडी तोड़ ग्रामीण की 22 बरस की बेटी सुखबाई को पटक मारा ,जिससे उसकी वहीँ मौत हो गई | परिजनों ने भागकर जान बचाई| वन विभाग की टीम भी पहुंची और  मामले की जानकारी पुलिस को दी जा रही है।

बताया गया कि लोगों की काफी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई है। वहीँ युवती के शव के नग्न होने को लेकर कई शंकाएं जताई जा रही हैं|

- Advertisement -

इस घटना के पहले दिन लकड़ी बीनने जंगल गई दो महिलाओं में से एक को हाथियों ने दौड़ाया | इन महिलाओं में शामिल पाइकभाठा निवासी भूमिका उर्फ सत्तो मरकाम गिर पड़ी|  एक  हाथी ने उसे पकड़ लिया और सूंड़ से उठाकर पटक दिया। फिर पैर से कुचल मार डाला।

इस घटना की सूचना मिलते ही उदंती-सीतानदी टाइगर के उप संचालक वरुण जैन, डीएफओ मयंक पांडेय  अमले के साथ घटना स्थल पर  पहुंचे |  आसपास निरीक्षण  के दौरान आईएस महिला कि लाश से  करीब 200 मीटर दूर पांवद्वार डैम के पास एक और ग्रामीण का शव मिला।  मृतक की पहचान बुधलाल   नेताम के रूप में हुई।

बता दें इन दिनों  जिलेभर के 250 वनकर्मी हड़ताल पर है। हथिनी द्वारा 2 लोगों को कुचलने के बाद अफसर घटना स्थल से लगे आसपास के 8 गांव को सतर्क किया गया है। इन गांवों में पांवद्वार, घठुला, रतावा, पोड़ागांव, बिरनासिल्ली, पदमपुर, पाइकभाठा, विश्रामपुर शामिल है।

हाथियों की  गतिविधियों पर उदंती-सीतानदी टाइगर के उप संचालक वरुण जैन ने मीडिया को बताया, ओडिशा से आया हाथियों का यह समूह 3 हिस्सों में बाँट गया है ।हथिनी द्वारा 2 ग्रामीणों के  जान लेने की पहली नजर में सामने आई है ।  मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए सहयोग राशि दी गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.