रविवार सुबह पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में सेना के गोला-बारूद के गोदाम में आग लग गई। कई जोरदार धमाकों की भी आवाज सुनी गई। पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इसकी पुष्टि की है |
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सोशल मीडिया #Sialkot ट्रेंड करने लगा , ट्विटर पर कई यूजर्स ने सियालकोट के बताए गए वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसमें दूर-दूर तक धुआं उठता देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जोरदार धमाकों की भी आवाज सुनी गई।
उर्दू न्यूज ने सियालकोट जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) उमर सईद मलिक के हवाले से बताया गया है कि आग छावनी क्षेत्र में तड़के लगी जिसके बाद कई धमाके हुए।
पाकिस्तान के स्यालकोट में कई धमाके। ये सैन्य डिपो में हुआ या कहीं और इस पर पुख़्ता जानकारी कुछ देर में pic.twitter.com/8Ga7K0B0R4
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 20, 2022
Massive & multiple explosions at an ammunition depot in #Sialkot #Pakistan. Reports of area being cleared. Very dangerous situation on ground.
Details to follow… pic.twitter.com/Ec81c7Rd3O— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) March 20, 2022