छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में परिवार के 3 की मौत, 1 गंभीर
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर सड़क हादसे में एक पत्रकार परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि पत्रकार की हालत गंभीर है |
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर सड़क हादसे में एक पत्रकार परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि पत्रकार की हालत गंभीर है |इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है और जिला प्रशासन सरगुजा को श्री उपेंद्र दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे पारिवारिक पूजा में शामिल होने बम्हनी जा रहे थे। तडके छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर मधुटिकरा के करीब बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई | इस हादसे में कार सवार उपेंद्र दुबे की माँ श्रीमती मानमती दुबे ,उपेंद्र दुबे की पत्नी श्रीमती देव रुपी दुबे और उनके युवा बेटे नवीन दुबे की मौत हो गई जबकि उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से जख्मी हो गये | उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया
इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा के पास हुए सड़क हादसे में श्री उपेंद्र दुबे की माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया है, जबकि श्री उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अंबिकापुर के एक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सरगुजा को श्री उपेंद्र दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।