कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में यौन उत्पीड़न पर कार्यकम

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यौन उत्पीडन निवारण समिति द्वारा पोश एक्ट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

0 363

- Advertisement -

भिलाई|  कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यौन उत्पीडन निवारण समिति द्वारा पोश एक्ट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा पाढ़ी, अध्यक्षता डॉ संतोष जैन, प्राचार्य ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ मणिमेखला शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर डॉ पुष्पलता शर्मा, डॉ सुमंलता, डॉ शबाना, डा कविता वर्मा डा अनिता, डा आरती, डा फिरोजा अली, श्रीमती अरुणा चौबे, संजना, स्वाति, पूनम, कल्पना त्रिवेदी, अंकिता , मीरा देवांगन एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं ।

कार्यक्रम महिला संरक्षण व कानून पर आधारित व केवल महिलाओं के लिए आधारित था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा पाढ़ी ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2013 के विषय में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने विशाखा और अन्य बनाम राजस्थान राज्य 1997 मामले के एक ऐतिहासिक फैसले में ‘विशाखा दिशा निर्देश’ दिया है जिससे महिलाओं की यौन उत्पीड़न की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।

- Advertisement -

इन दिशा निर्देशों ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (“यौन उत्पीड़न अधिनियम”) का आधार बनाया गया है ।
इस अधिनियम के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को परिभाषित करता है और शिकायतों के निवारण के लिये एक तंत्र बनाता है।

प्रत्येक नियोक्ता को प्रत्येक कार्यालय या शाखा में 10 या अधिक कर्मचारियों के साथ एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना आवश्यक है।
शिकायत समितियों को साक्ष्य एकत्र करने के लिये दीवानी न्यायालयों की शक्तियाँ प्रदान की गई है।
शिकायत समितियों को शिकायतकर्ता द्वारा अनुरोध किये जाने पर जाँच शुरू करने से पहले सुलह का प्रावधान करना होता है।

इसके दंडात्मक प्रावधान यह है कि इसका पालन नहीं होने पर नियोक्ताओं के लिये दंड निर्धारित किया गया है। अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर जुर्माना देना होगा।
बार-बार उल्लंघन करने पर अधिक दंड और व्यवसाय संचालित करने के लिये लाइसेंस या पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सन्तोष जैन ने महाविद्यालय में इसके पालन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अपने सभी महिला प्राध्यापिकाओं और कर्मचारियों को आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लखन चौधरी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.