अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वयं फाउंडेशन की साइबर हाइजीन पर कार्यशाला  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर वयं फाउंडेशन, रायपुर द्वारा  राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया |महिलाएं कैसे साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकती हैं | साइबर विशेषज्ञों ने जरूरी गुर सिखाये |  

0 194

- Advertisement -

रायपुर | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर वयं फाउंडेशन, रायपुर द्वारा  राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया |महिलाएं कैसे साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकती हैं | साइबर विशेषज्ञों ने जरूरी गुर सिखाये |

वृंदावन हॉल में   ‘Cyber Hygiene in social networking sites’  विषय पर आयोजित कार्यशाला  की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा  थीं |  सांसद श्रीमती छाया वर्मा  ने कहा , आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के उपायों की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे  कार्यक्रम आज के समय की  आवश्यकता हैं।   कार्यशाला आयोजित करने के लिए वयं फाउंडेशन अध्यक्ष आभा बघेल व सदस्यों को शुभकामनाएं दीं |

विशिष्ट अतिथि एएसपी चंचल तिवारी,   शिक्षाविद श्रीमती  सत्यभामा आडिल, नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री राजेश राठौर, कार्यशाला के वक्तागण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कार्यशाला की प्रमुख वक्ता साइबर एक्सपर्ट सुश्री मोनाली गुहा ने साइबर सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी  जिसमें साइबर हाइजीन यानी साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानी एवम सुरक्षा उपाय साइबर बताए ।

उन्होंने मोबाइल सिक्योरिटी, ईमेल सिक्योरिटी , ऑनलाइन शॉपिंग, सेफ बैंकिंग, सोशल मीडिया क्राइम, ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से होने वाली ठगी से बचने के तरीके सिखाए|

- Advertisement -

वहीं हैकिंग , एथिकल हैकिंग में अंतर ,पासवर्ड क्रैकिंग , फिशिंग , आदि से किस तरह बचें एवम साइबर अपराध होने पर शिकायत हेतु मार्गदर्शन भी दिया । इसमें युवा , बच्चों एवम सीनियर सिटीजन सभी वर्ग के लोगों के लिए होने वाले अपराधों और उनसे बचने के लिए जरूरी उपायों पर विशेष जोर दिया गया । मोनाली का मानना है कि  लोगों को जागरूक कर साइबर अपराधों में कमी लाई जा सकती हैं।

काउंसलर व मनोवैज्ञानिक विशाल पाण्डेय ने साइबर अपराधों के कारण होने वाली मानसिक परेशानियों पीसीएसडी, डिप्रेशन और एंग्जायटी के बारे में जानकारी दी।

एएसपी श्रीमती चंचल तिवारी ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के बारे में जागरूक करते हुए लोगों को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड करने की सलाह दी और कहा कि कोई भी महिला मदद माँग सकती है, उसे तत्काल मदद मिलेगी ।

अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा ने ऐसे किसी अपराध के होने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रिपोर्ट करने की सलाह दी।

15 महिलाओं को अनाहिता सम्मान और 15 संस्थाओं को अक्षत सम्मान

कार्यक्रम प्रभारी रौनक दास  ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, राजिम व अन्य शहरों से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं को अनाहिता सम्मान और 15 संस्थाओं को उनके सामाजिक कार्यों के लिए अक्षत सम्मान दिया गया।

‘अनाहिता’ से  डॉ.आरती उपाध्याय, सुश्री रानी निषाद, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, सुश्री अन्नू देवी कंवर, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती वंदना मिश्रा, श्रीमती सोनल राजेश शर्मा, कु.श्वेता ध्रुव, डॉ.शालिनी जैन, श्रीमती स्मारिका राजपूत, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती पद्मा ठाकुर, श्रीमती ज्योति देवांगन, श्रीमती प्रमिला कमल शर्मा, श्रीमती अचला नायडू को सम्मानित  किया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वयं फाउंडेशन की साइबर हाइजीन पर कार्यशाला  

इस अवसर पर वयं संस्था  अध्यक्ष आभा बघेल, कृति राठौर, हरप्रीत सिंह, तनु बघेल, सुयश राठौर, विनोद कुमार,  अरुणा जैन, पूजा अग्रवाल, शैलेश साहू, मौसमी सिंह, सुधा शाह कुंजाम,  जयप्रकाश व अन्य सदस्यों, छत्तीसगढ़ एनजीओ महासंघ के प्रमुखों व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.