छत्तीसगढ़ में कोरोना : शुक्रवार को 216 नए मरीज़, एक की मौत
छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को 216 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई| जहाँ आज एक मरीज की मौत हुई है वही315 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
रायपुर| छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को 216 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई| जहाँ आज एक मरीज की मौत हुई है वही315 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश भर में हुए 24 हजार 333 सैंपलों की जांच में से 216 व्यक्ति
कोरोना संक्रमित पाए गए| प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1961 हैं |
आज 25 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत है।
प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले में आज कोरोना का कोर्इ नया मामला नहीं पाया गया |
23 जिलों में 01 से 10 के मध्य संक्रमित पाए गए| इनमें बालोद एवं महासमुंद 01-01, गरियाबंद, जशपुर एवं कोंडागांव में 02-02, जांजगीर-चा पा, मुंगेली , सूरजपुर, बस्तर, सुकमा, कांकेर एवं बीजापुर में 03-03, धमतरी एवं कोरबा में 04-04, दुर्ग 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया एवं नारायणपुर मे 06-06, सरगुजा में 07, रायगढ़ में 08, राजनांदगांव, कबीरधाम एवं बलौदाबाजार में 09-09 संक्रमित पाए गए।
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 37 मरीज सामने आये इसके बाद बेमेतरा में 35 मरीज मिले |