उदयपुर: दामाद ने मामूली विवाद पर ससुर की कर दी हत्या
सरगुजा के उदयपुर थाना इलाके के ग्राम खुटिया में दामाद ने ससुर की मामूली विवाद पर हत्या कर दी और फरार हो गया | पुलिस ने सूरजपुर जिले उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया |
उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर थाना इलाके के ग्राम खुटिया में दामाद ने ससुर की मामूली विवाद पर हत्या कर दी और फरार हो गया | पुलिस ने सूरजपुर जिले उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया |
घटना के संबंध में उदयपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम रतन पिता स्व भवर सिह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलटिकरी थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर का विवाह ग्राम खुटिया के शिवबालक की लडकी गीता गोंड़ से हुआ था जो कि पिछले 04-05 माह से रामरतन अपने ससुराल ग्राम खुटिया में रह रहा था।
ससुर शिवबालक से उसके काम पर नहीं जाने के कारण अक्सर कहासुनी होती रहती थी |
22 फरवरी की सुबह भी शिवबालक और उसके दामाद राम रतन में इसी बात पर विवाद हो रहा था। दोपहर रामरतन पडोस के गंगोत्री गोंड़ के घर में बैठ कर बातचीत कर रहा था| उस समय भी शिवबालक दामाद को काम करने नही जाने की बात को लेकर झगडा करने लगा| इससे आवेश में आये रामरतन ने बगल में पडे डण्डा को उठाकर अपने ससुर के सिर पर मारा जिससे शिवबालक वहीं पर गिर गया| इसे देख गंगोत्री चिल्लाने लगी तो रामरतन डण्डा को लेकर भाग गया।
शिवबालक को 108 के माध्यम से लखनपुर अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस द्वारा अपराध मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर टीम गठित कर फरार आरोपी कि तलाश करने लगी|
इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी रामरतन सूरजपुर जिले के ग्राम बेलटिकरी में छुपा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तथा गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे सउनि राजेन्द्र सिह प्रधान आर. शत्रुघन सिह आर. रविन्द्र साहू , विजय सिह, देवनारायण कंवर व सैनिक अपिकेश्वर दास एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत