पत्नी की शादी करवाकर साजिश रचने वाला CISF सिपाही एमपी से गिरफ्तार
अपनी पत्नी की शादी करवाकर लाखों लूटने वाले CISF सिपाही को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने एमपी के छिंदवाडा से गिरफ्तार किया है| उसने अपनी पत्नी के साथ साजिश रची थी |
रायपुर। अपनी पत्नी की शादी करवाकर लाखों लूटने वाले CISF सिपाही को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने एमपी के छिंदवाडा से गिरफ्तार किया है| उसने अपनी पत्नी के साथ साजिश रची थी |
बता दें शादीशुदा 2 बच्चों की माँ ने कुंवारी बनकर अपने आशिक से शादी की और लाखों रूपये लूटे | जब मन भर गया तो अपने आशिक पति को रेप के झूठे मामले में जेल भिजवा दिया | जेल में कैद पीड़ित आरोपी की शिकायत पर जाँच के बाद उक्त महिला पर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया था | फरार CISF सिपाही पति अब पकड़ा गया |
पढ़ें:
शादीशुदा माँ ने कुंवारी बन की शादी, लाखों लूट पति को भिजवाया जेल, अब खुद सलाखों में
CISF सिपाही विजय जारोलिया पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी विष्णुप्रिया महापात्रो के साथ मिलकर पीड़ित पारसमणी चन्द्राकर के खिलाफ साजिश रची |
योजना के तहत शादीशुदा व दो बच्चों की मां विष्णुप्रिया महापात्रो ने कुंवारी बनकर आरंग निवासी पारसमणी चन्द्राकर को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी कर ली इस दौरान वह लाखों रुपये, घर और गहने खरीदवा कर लूटे|
इसके बाद पारसमणी से पीछा छुड़ाने CISF सिपाही विजय जारोलिया और विष्णुप्रिया ने मिलकर पारसमणी को बलात्कार के आरोप में फंसाने का षडयंत्र रचा|
जेल में कैद पीड़ित आरोपी पारसमणी चन्द्राकर की शिकायत पर जाँच के बाद आरंग पुलिस ने धारा 34, 384, 389, 420 थाना गिधपुरी में धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया|
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : प्रेमी संग भागी 3 बच्चों की माँ जब लौटी तो…
महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था | वहीँ साजिश रचने वाले CISF सिपाही विजय जारोलिया की तलाश की जा रही थी |
एमपी के छिंदवाड़ा में आरोपी के होने की सूचना पर पुलिस CISF छावनी पहुंची और गिरफ्तार किया | गिरफ्तारी से पहले यूनिट कमांडेंट को सूचित कर दिया गया था |