छत्तीसगढ़ में कोरोना : मंगलवार को कोई मौत नहीं, 205 नये मामले
छत्तीसगढ में आज मंगलवार को कोरोना के 205 नये मामले सामने आये | प्रदेश में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई | वहीं 496 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार को कोरोना के 205 नये मामले सामने आये | प्रदेश में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई | वहीं 496 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार को 28 हजार 883 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 205 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए| प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। आज 22 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.71 प्रतिशत है।
आज 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 496 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/kESC0HzI4z
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 22, 2022
आज सबसे ज्यादा 31 मरीज राजधानी रायपुर में मिले बिअल्स्पुर में 30 और दुर्ग में 23 मामले सामने आये |
प्रदेश के 04 जिलों में आज कोरोना का कोर्इ नया मामला नही आया | इन जिलों में बालोद, गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर शामिल हैं|
आज 01 से 10 के मध्य 17 जिले रहे इनमें महासमुंद, कोरबा, कोंडागांव एवं बीजापुर से 01-01, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा एवं कांकेर 02-02, बस्तर से 03, सरगुजा से 04, जांजगीर -चांपा से 05, बेमेतरा एवं धमतरी से 06-06, कोरिया एवं सूरजपुर से 07-07, बलौदाबाजार एवं जशपुर से 10-10 कोरोना संक्रमित पाए गए।