गांजा, चरस एवं नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 ओडिशा के
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है | इनमें से 2 ओडिशा निवासी हैं |
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है | इनमें से 2 ओडिशा निवासी हैं |
पुलिस के मुताबिक नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाना इलाके के राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के आसपास कुछ व्यक्ति नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बेचने आने वाले हैं |
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान में जाकर आरोपियों को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर इंतजार किया जाने लगा।
इसी दौरान लोटस हॉस्पिटल के पास एक सुनसान जगह पर मोटर सायकल सी जी/04/के वाय/0357 आकर रुकी | इसमें सवार तीन व्यक्ति अपने पास बैग में कुछ सामान रखे थे।
पुलिस टीम को अपने ओर आता देख तीनों भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम तौकीर अहमद उर्फ बबलू निवासी राजातालाब सिविल लाईन रायपुर बताया | जबकि दो अन्य ने अपने नाम शेख महबूब पिता शेख अमीर निवासी पठानगली जैपुर हैदराबाद लाईन थाना जैपुर जिला कोरापुट ओडिशा और रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप निवासी ग्राम पाइक माल जामशेट जिला बरगड़ ओडिशा बताया |
यह भी पढ़ें
ओडिशा : सवा करोड़ के ब्राउन शुगर समेत तस्कर गिरफ्तार
तलाशी लेने पर उनके पास रखे बैग से मादक पदार्थ गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट पाया गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल एवं 03 नग मोबाईल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई |