छत्तीसगढ़: पुन्नी मेला जाते सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने से 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 5 महिलाएं जख्मी हो गई | ये सब भिलाई से राजिम  पुन्नी मेले में जा रही थीं |

0 101
Wp Channel Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने से 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 5 महिलाएं जख्मी हो गई | ये सब भिलाई से राजिम  पुन्नी मेले में जा रही थीं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है|

मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के सुभाष नगर निवासी 9 महिलाएं आज बुधवार सुबह एक कार से राजिम  पुन्नी मेले के लिए निकली थी | अभनपुर   केंद्री के पास  तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरते हुए डिवाइडर से जा टकराई|

इस हादसे में 3 महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि 2 ने अस्पताल ले जाने के दौरान | मृतकों के नाम अर्चना मोला, रीना चौधरी, रीना दास, सविता दास, सुचित्रा और काजल बताये गए हैं |

 =मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  हादसे पर  पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं   मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सीएम बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.