महासमुंद को बागवानी मिशन से जोड़ा जाये: संसद में चुन्नीलाल साहू
महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने आज संसद में महासमुंद जिले को राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जोड़ने की मांग की |
नई दिल्ली | महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने आज संसद में महासमुंद जिले को राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जोड़ने की मांग की |
लोकसभा में सांसद ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा , कम बारिश, सूखा और कठोर रतेली भूमि के कारण महासमुंद जिले के किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन का लाभ नहीं मिल पाता| अतः फसल का उतपादन बढ़ाने के लिए फसल चक्र परिवर्तन की दिशा में उद्यानिकी ही महत्वपूर्ण माध्यम है |
छत्तीसगढ़ में अभी 11 जिलों में राष्ट्रीय बागवानी मिशन क्रियान्वित है और उसका रोडमेप बनाकर भारत सरकार को भेजा जा चुका है | महासमुंद जिले को भी जोड़ा जाये ताकि यहाँ भी फसल का उत्पादन बढे , किसान को लाभ मिले और यहाँ से होने वाले पलायन को रोका जा सके |
बता दें उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जगदलपुर, जशपुर, कबीरधाम, कोण्डागांव, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर एवं सरगुजा जिला शामिल हैं।
इन जिलों में किसानों को अतिरिक्त मुनाफा दिलाने के लिए तथा उद्यानिकी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए गांव के समूहों को चिन्हित कर क्लस्टर बनाए गए है।
क्लिक करें देखे VIDEO
वंदे मातरम
आज संसद में आकांक्षी जिला महासमुंद को राष्ट्रीय बागवानी मिशन में जोड़ने की मांग रखने का अवसर मिला ।@BJP4CGState @narendramodi pic.twitter.com/gOob2mPaPJ— Chunni Lal Sahu (@ChunniMp) February 10, 2022