बचपन के प्यार से रेप की कोशिश ,जेल गया
बचपन के प्यार को अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर उससे रेप करने की कोशिश में एक इंजीनयरिंग छात्र को छत्तीसगढ़ की दुर्ग जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है | आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है |
दुर्ग| बचपन के प्यार को अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर उससे रेप करने की कोशिश में एक इंजीनयरिंग छात्र को छत्तीसगढ़ की दुर्ग जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है | आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है |
जामुल पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि हर्ष सिंह नाम के युवक से उसकी स्कूल पढाई के दौरान दोस्ती हुई दोनों ने 12वीं कक्षा तक साथ साथ पढ़ाई की थी|
कुछ दिन पहले वह उससे मिलने आया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो दिखाये और साथ चलाने कहा | मजबूर होकर वह उसके साथ चली गई |
उसे लेकर हर्ष सिंह बिलासपुर के एक होटल पहुंचा| जहाँ रात में दोनों रूके| इस दौरान उसने जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश की|
इसी बीच मौका देखकर उसने परिवार वालों को फोन पर इसकी सूचना दी| उसके परिजनों ने लड़के के परिजनों से संपर्क किया और दोनों को वापस दुर्ग बुलाया| दुर्ग पहुंचते ही लड़की सीधे जामुल पुलिस थाने गई और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई|
पुलिस के मुताबिक बचपन में दोनों में प्रेम संबंध था| युवक इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था|
पुलिस ने आरोपी इंजीनियरिंग छात्र के खिलाफ धारा 354 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल करवा दिया है