उदयपुर: 108 व मोबाइल मेडिकल यूनिट का औचक निरीक्षण

शुक्रवार को अंबिकापुर जिले में संचालित 108 संजीवनी एंबुलेंस का छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर बेक द्वारा उदयपुर कुन्नी लखनपुर अंबिकापुर के 108 एंबुलेंस की औचक निरीक्षण किया|

0 128

- Advertisement -

उदयपुर| शुक्रवार को अंबिकापुर जिले में संचालित 108 संजीवनी एंबुलेंस का छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर बेक द्वारा उदयपुर कुन्नी लखनपुर अंबिकापुर के 108 एंबुलेंस की औचक निरीक्षण किया| इस मौके पर संचालन करने वाली संस्था जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज के राज्य ऑपेरशन अधिकारी नितिन बाजपेयी , जिला प्रभारी शंकर चौहान व लोकेश्वर जंघेल उपस्थित थे|
राज्य नोडल अधिकारी डॉ बेक एम्बुलेंस का निरीक्षण कर एम्बुलेन्स कर्मियों से पूछताछ किये की किस तरह से आपातकालीन मरीजों को सुविधायें दी जा रही है और उनको त्वरित परिवहन की सुविधा दी जा रही ही इस दौरान एम्बुलेन्स के अंदर मेडिकल इक्यूपमेंट की उपलब्धता एवम रखरखाव की भी जाँच की गई।

नोडल अधिकारी ने एम्बुलेंस कर्मियो से बात करके उपलब्ध मेडिकल इक्यूपमेंट और उनके उपयोगिता को लेकर सवाल पूछे। कर्मियो ने उन्हें उपलब्ध दवाइयों, इक्यूपमेंट और मरीज को हॉस्पिटल पहुँचाने के दौरान इनके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकरी प्रदान की।

- Advertisement -

डॉ बेक ने एम्बुलेंस में सभी उपकरणों और दवाइओं की उपलब्धता पर संतुष्टि व्यक्त करने के साथ ही संजीवनी कर्मियों को आमजनों के त्वरित और बेहतर प्राथमिक उपचार सेवा देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें एम्बुलेंस की साफ-सफाई , हाइजिन, इक्यूपमेंट के रखरखाव आदि शामिल है।

कोरोना महामारी के समय फ्रंट लाइन वारियर के रूप में कार्य कर रहे ईएमटी – पायलट के कार्य की सराहना की आगे भी इसी प्रकार सेवा देते रहने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया |

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.