मुंबई के बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 7 मौतें
मुंबई के तारदेव इलाके में आज शनिवार सुबह 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग की 18 वी मंजिल में भीषण आग लग गई| अब तक 7 की मौत और कई के जख्मी होने की खबर है
मुंबई। मुंबई के तारदेव इलाके में आज शनिवार सुबह 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग की 18 वी मंजिल में भीषण आग लग गई| अब तक 7 की मौत और कई के जख्मी होने की खबर है | मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई गई है | आग के कारणों का पता नहीं चल सका है |
मुंबई के तारदेव इलाके में शनिवार सुबह को 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
The fire was noticed at the top part of the 20-storied Kamla Building at around 7.30 a.m.
At least 13 injured persons were rescued by the #Mumbai Fire Brigade teams, of which four were critical and rushed to the BYL Nair Hospital. https://t.co/czfg7otNYu pic.twitter.com/JYo4eTfeaC
— IANS Tweets (@ians_india) January 22, 2022
मीडिया से बात करते मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है।
उधर मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक आग सुबह 7.28 बजे लगी और सुबह 8.10 बजे इसे लेवर 3 घोषित किया गया। विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां और सात जंबो टैंकर लगाए गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।