कालीचरण ठाणे पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर
छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में कैद बाबा कालीचरण को अब महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है | पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी |
ठाणे | छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में कैद बाबा कालीचरण को अब महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है | पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी |
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड की शिकायत के आधार पर कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
Inflammatory speech case | Naupada Police of Thane takes Kalicharan Maharaj into their custody from Raipur Police. A case was registered against him at the Police Station in connection with the speech. He'll be brought to Naupada PS by tonight: Thane Police#Maharashtra
— ANI (@ANI) January 20, 2022
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक नौपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कालीचरण को बुधवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह ऐसे ही एक मामले में जेल में बंद था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया जा रहा है और बृहस्पतिवार शाम तक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें विगत 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के आरोप में कालीचरण को एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार किया था | तब से वह न्यायिक रिमांड पर छत्तीसगढ़ की जेल में है |
इसके पहले 12 जनवरी को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस ने उसे इसी तरह ट्रांजिट रिमांड पर लिया था |
इससे पहले, पुणे पुलिस भी 19 दिसंबर 2021 को वहां आयोजित ‘शिव प्रताप दिन’ कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण के मामले में कालीचरण को गिरफ्तार किया था।