छत्तीसगढ़ :मंगलवार फिर कोरोना 5 हजार पार, 9 मौतें
छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार को जहाँ फिर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 5 हजार पार कर गया | वहीकोरोना संक्रमित 09 मरीज की मौत हुई है|
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार को जहाँ फिर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 5 हजार पार कर गया | वहीकोरोना संक्रमित 09 मरीज की मौत हुई है|
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 5614 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है|
5614 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5796 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/neZNTQHAzr
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 18, 2022
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना से 10 मौतें हुईं थीं जबकि ,4574 नए मरीज मिले थे |
प्रदेश में आज भी राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1499 नए मरीज मिले है। , दुर्ग में 734, रायगढ़ में 528, बिलासपुर में 307, कोरबा में 308, जांजगीर चांपा में 307, महासमुंद में 65, गरियाबंद में 39, जशपुर में 190, बालोद में 109, बलौदाबाजार में 63, सरगुजा में 48, धमतरी में 146, बस्तर में 51, राजनांदगांव में 313 मरीज मिले हैं।
आज 18 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 11.17 प्रतिशत रही | प्रदेश भर में हुए 50 हजार 258 सैंपलों की जांच में से 5614 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए ।
प्रदेश के 09 जिलों में आज 18 जनवरी को जिला मु गेली, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बस्तर, बलौदाबाजार,बलरामपुर, बीजापुर, बेमेतरा, कबीरधाम में पा जिटीविटी दर 5 प्रतिशत कम रही।