छत्तीसगढ़ में 2 मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए
छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी समेत 5 माओवादी मारे गए। इनमें शामिल हैं| इनमें 8 लाख रूपये का ईनामी नक्सली सुधाकर भी शामिल है | एनकाउंटर में ग्रे हाउंड का एक जवान भी जख्मी हुआ है | पुलिस ने सभी के शव –हथियार बरामद कर लिए हैं |
जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी समेत 5 माओवादी मारे गए। इनमें शामिल हैं| इनमें 8 लाख रूपये का ईनामी नक्सली सुधाकर भी शामिल है | एनकाउंटर में ग्रे हाउंड का एक जवान भी जख्मी हुआ है | पुलिस ने सभी के शव –हथियार बरामद कर लिए हैं |
छत्तीसगढ़- तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के इलमिडी थानाक्षेत्र के सेमलडोडी और तेलंगाना के पेरुर के पेनुगोलु गांव में लगभग 40-50 सशस्त्र माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड और बीजापुर से DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था।
यहाँ हुई ग्रे हाउंड्स और DRG/CRPF के साथ जोरदार मुठभेड़ में 1 महिला समेत कुल 4 माओवादी मरे गये | मृतकों में 8 लाख रूपये का ईनामी नक्सली सुधाकर भी शामिल है , इन सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल से सर्चिंग करने के बाद जवानों ने LMG और एक SLR रायफल भी बरामद किया है।
तेलंगाना में छत्तीसगढ़ सीमा पर Encounter ,6 नक्सली मारे गए
एनकाउंटर में जख्मी ग्रे हाउंड के एक जवान को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से वारंगल भेजा गया ।
बता दें अभी हल ही में 27 दिसम्बर को तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स छत्तीसगढ़ के sukma सीमा पर नक्सलियों के साथ ज़बरदस्त मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया था |
दूसरा एनकाउंटर दंतेवाड़ा- सुकमा के सीमावर्ती इलाके मार्जुम में हुआ|
बस्तर IG पी. सुन्दरराज ने बताया सुकमा, दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर तोंगपाल, टहकवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मोरेंगा, जुनापानी, जैमेर पहाड़ी, नंदेल डोंगरी, मारजुम और ध्रुवापारा क्षेत्र में दरभा डिवीजन के DVMC मंगतू, कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य मंहगू, मुन्नी, प्रदीप, सोमडू के साथ लगभग 20-25 की संख्या में हथियार बंद माओवादियों की उपस्थित होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर तीनों जिलों से जवानों को निकाला गया था।
इस एनकाउंटर में जवानों ने 1 महिला माओवादी को मार गिराया । मारी गयी महिला माओवादी की शिनाख्त ACM मुन्नी के रूप में की गई।