सब इंस्पेक्टर ने थाने में फांसी लगा ली
झारखंड में निलंबित सब इंस्पेक्टर ने थाने में फांसी लगा खुदकुशी कर ली | पलामू के नावाबाजार थाना के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव को चार दिन पहले ही एसपी ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था |
रांची। झारखंड में निलंबित सब इंस्पेक्टर ने थाने में फांसी लगा खुदकुशी कर ली |
मिली जानकारी के मुताबिक पलामू के नावाबाजार थाना के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव को चार दिन पहले ही एसपी ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था |
निलंबन के बाद से सब इंस्पेक्टर लालजी यादव परेशान थे| सोमवार की शाम नावाबाजार थाना पहुंचे और फांसी लगा ली |
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों – परिजनों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया था | पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली|
पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने लालजी यादव को डीटीओ (जिला परिवहन पदाधिकारी) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया था|
बताया जाता है साहेबगंज निवासी लालजी यादव के परिवार में उनकी पत्नी समेत 4 साल का एक बेटा है|